
New Zealand vs India Highlights: कप्तान सोफी डिवाइन की नाबाद 57 रनों की अर्द्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत को ग्रुप ए के चौथे मैच में 58 रनों से हराकर, जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान का आगाज किया है. न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 102 रन बन पाई. भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज कप्तान हरमनप्रीत कौर रहीं, जिन्होंने 15 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए रोज़मेरी मैयर ने 4 तो ली ताहुहु ने 3 विकेट झटके.
पहले ही मैच में लड़खड़ाई भारतीय बल्लेबाजी
कई बार खिताब के करीब आकर आखिरी मौकों पर चूकी भारतीय टीम से उम्मीद थी कि वह आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का विजयी आगाज करेगी. लेकिन टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई. भारत के लिए पांच बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा भले ही पार किया लेकिन कोई भी खिलाड़ी 15 से अधिक रन नहीं बना पाया.
न्यूजीलैंड से मिले 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे ही ओवर में शेफाली वर्मा का विकेट गंवा दिया. इसके बाद उम्मीद था कि हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना साझेदारी कर भारत को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकालेंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
भारत को दूसरा झटका मंधाना के रूप में लगा, जो 12 रन बनाकर आउट हुई. वहीं कप्तान हरमनप्रीत 15 रन बनाकर आउट हुई. जेमिमा ने 13, रिचा ने 12, दीप्ति ने 13, अरुंधति 1, पूजा 8 रन, श्रेयंका 7 रन बनाने में सफल रहीं, जबकि रेणुका खाता भी नहीं खोल पाईं. न्यूजीलैंड के लिए रोज़मेरी मैयर ने 4 ओवर में 19 रन देते हुए 4 विकेट झटके, जबकि ली ताहुहु ने 4 ओवर में 15 रन देते हुए 3 विकेट झटके.
सोफी डिवाइन का नाबाद अर्द्धशतक
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और सुजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर की सलामी जोड़ी ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई. न्यूजीलैंड को पहला झटका 8वें ओवर में सुजी बेट्स के रूप में लगा, जो 27 के निजी स्कोर पर अरुंधति का शिकार बनी.
इसके अगले ही ओवर में आशा शोभना ने सेट बल्लेबाज जॉर्जिया प्लिमर को पवेलियन की राह दिखाई और भारत की वापसी की उम्मीद जगी. जॉर्जिया प्लिमर 34 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड को 15वें ओवर में अमेलिया केर के रूप में तीसरा झटका लगा.
जब लग रहा था कि न्यूजीलैंड एक चूनौतीपूर्ण स्कोर तक आसानी से नहीं पहुंच पाएगी, तब कप्तान सोफी डिवाइन ने आक्रमक बल्लेबाजी शुरु की. सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों में सात चौकों के दम पर नाबाद 57 रन बनाए. भारत के लिए रेणुका सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 4 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट झटके.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी दोनों थी दोनों टीमें
भारत महिला प्लेइंग इलेवन: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह
न्यूजीलैंड महिला प्लेइंग इलेवन: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन
Women's T20 World Cup 2024 Highlights: India vs New Zealand Straight From Dubai International Cricket Stadium, Dubai
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं