IND vs NZ: भारतीय दिग्गजों ने कहा- न्यूजीलैंड के खिलाफ #चाहतजीतकी

भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले से पहले देश के पूर्व दिग्गज एवं मौजूदा स्टार खिलाड़ियों ने कू एप्प पर पोस्ट कर भारतीय टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं, जो इस प्रकार हैं- 

खास बातें

  • भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत आज
  • दिग्गजों ने कहा- न्यूजीलैंड के खिलाफ #चाहतजीतकी
  • सिद्धार्थ कौल ने हार्दिक पांड्या को बताया बड़े मैच का खिलाड़ी
दुबई:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) के अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ हारने के बाद आज विराट सेना को सेमीफाइनल की रेस में बनें रहने के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ जीत हासिल करना काफी अहम हो गया है. अगर भारतीय टीम (India) आज ब्लैक कैप्स के सामने जीत हासिल करने में नाकामयाब रहती है तो फिर उसे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में आगे के सफर के लिए भाग्य के भरोसे बैठना पड़ सकता है. इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले देश के पूर्व दिग्गज एवं मौजूदा स्टार खिलाड़ियों ने कू एप्प पर पोस्ट कर भारतीय टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं, जो इस प्रकार हैं-

विनोद कांबली (Vinod Kambli):

भारतीय क्रिकेट टीम के 49 वर्षीय पूर्व दिग्गज बैटर विनोद कांबली ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'मुझे लगता है कि आज टॉस कोई भी जीते लेकिन चाहत जीत की सिर्फ टीम इंडिया की पूरी होगी. आज रोहित शर्मा और एमएस धोनी कीवियों को धो डालेंगे. वीरेंद्र सहवाग आपकी नजर में कौन बनने वाला है आज का सुपरस्टार?'


IND vs NZ: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले बोल्ट ने भरी हुंकार, कही ये बातें

मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin):

58 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'करो या मरो का ये मैच विराट के लिए बहुत अहम होने वाला है. T20 कप्तान के तौर पर अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे कोहली की नजरें बस जीत पर होंगी. मुझे लगता है कि उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिलेगी #चाहतजीतकी #सबसे बड़ा स्टेडियम #T20 वर्ल्ड कप.'

पीयूष चावला (Piyush Chawla):

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के 32 वर्षीय अनुभवी स्पिनर चावला ने पोस्ट करते हुए लिखा है, 'न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को पावरप्ले में स्पिनर्स को मौका देना चाहिए. ये रणनीति हर टीम के लिए काफी सफल रही है, ऐसे में मुझे लगता है ये आज के मुकाबले के लिए काफी अहम साबित होगा. @किरण मोरे #चाहतजीतकी #सबसे बड़ा स्टेडियम #T20 वर्ल्ड कप.'

Video: चोटिल होने के बावजूद टीम के लिए कुछ इस तरह फायदेमंद साबित हो रहे फर्ग्यूसन

वसीम जाफर (Wasim Jaffer):

43 वर्षीय भारतीय पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज जाफर ने कू पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में लिखा हुआ है, '2016 T20 वर्ल्ड कप, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, WTC फाइनल सबका बदला लेगा तेरा विराट.'

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari):

टीम इंडिया के मौजूदा 28 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'भारत T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाया है. हालांकि इस बार ये रिकॉर्ड टूटने वाला है क्योंकि इस मैच में टीम इंडिया की वापसी तय है. #बाउंस बैक बॉयज #चाहतजीतकी #सबसे बड़ा स्टेडियम #T20वर्ल्ड कप.'

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ चला कैप्टन कोहली का बल्ला तो बनाएंगे ये तीन बड़े रिकॉर्ड

सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul):

31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पोस्ट करते हुए लिखा है, 'हार्दिक पांड्या एक बड़े मैच का खिलाड़ी है और ये अपने दम पर पूरे मुकाबले का रुख पलट सकते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए. @शुभमनगिल @संजयमांजरेकर #बाउंस बैक बॉयज #चाहतजीतकी #सबसे बड़ा स्टेडियम #T20वर्ल्ड कप.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाला आज का अहम मुकाबला दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम सात बजे आएंगे, वहीं मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानी 7.30 बजे से शुरू होगा.