आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) के एक बेहद ही महत्वपूर्ण मुकाबले में आज भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) की टीम आमने-सामने है. दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल की दौड़ में बनें रहने के लिए आज का मुकाबला जितना जरूरी हो गया है. आगामी मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें मैदान में जीतोड़ मेहनत कर रही हैं. हाल ही में भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन की कुछ तस्वीरें बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर की थी. इन तस्वीरों में सभी भारतीय खिलाड़ी मैदान में पसीना बहाते हुए नजर आए थे.
भारतीय टीम के बाद ब्लैक कैप्स ने भी अब अपने खिलाड़ियों के ट्रेनिंग सेशन का एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में टीम के 26 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) नेट में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल जैमीसन ने प्रैक्टिस के दौरान एक खतरनाक बाउंसर डाली जिसे बल्लेबाज खेलने में असमर्थ रहा. जैमीसन की इस उम्दा गेंदबाजी को देख मैदान में बैठे चोटिल 30 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) उनकी सराहना करने से खुद को रोक नहीं पाए और और तालियां बजाकर उनका हौसलाअफजाई किया.
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ चला कैप्टन कोहली का बल्ला तो बनाएंगे ये तीन बड़े रिकॉर्ड
ट्रेनिंग सेशन के दौरान मैदान के बाहर से लॉकी फर्ग्यूसन के खेल के प्रति इस लगन को देख ब्लैक कैप्स भी उनकी सराहना करने से खुद को रोक नहीं पाई. कीवी टीम ने इस खूबसूरत पल का एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, 'हर किसी को लोकी फर्ग्यूसन जैसे व्यक्ति की जरूरत है.'
IND vs NZ: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs न्यूजीलैंड मैच का लाइव प्रसारण
बता दें पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले चोट की वजह से फर्ग्यूसन T20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर हो गए थे. बताया जा रहा है कि अनुभवी तेज गेंदबाज के पिंडली में ग्रेड टू टियर की चोट आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं