विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2021

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली खिताबी सफलता से भारतीय दिग्गज हुए खुश, पोस्ट कर कहा...

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली बड़ी खिताबी सफलता के बाद भारतीय दिग्गज भी टीम इंडिया की जमकर सराहना कर रहे हैं, जो इस प्रकार है- 

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली खिताबी सफलता से भारतीय दिग्गज हुए खुश, पोस्ट कर कहा...
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोलकाता:

भारत (India) बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के बीच खेले गए तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला में भारतीय टीम ने विपक्षी टीम को हर मुकाबलों में मात देते हुए सीरीज पर 3-0 से अपनी कब्जा जमाई. इस दौरान भारतीय नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी बतौर बल्लेबाज एवं कप्तान जबर्दस्त लय में नजर आए. कीवी टीम के खिलाफ मिली इस बड़ी खिताबी सफलता के बाद भारतीय दिग्गज भी टीम इंडिया की जमकर सराहना कर रहे हैं, जो इस प्रकार है- 

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra):

देश के पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में क्रिकेट विशेषज्ञ एवं कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कू पर पोस्ट करते हुए रोहित शर्मा की जमकर सराहना की है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है, 'बहुत कम कप्तान खेल की नब्ज को रोहित से बेहतर समझते हैं.'

Happy Birthday Umran Malik: आरसीबी के दिग्गजों को दहलाने वाले 'रफ्तार के सौदागर' मलिक आज मना रहे हैं 22वां जन्मदिन

पीयूष चावला (Piyush Chawla):

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari):

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav):

उमेश यादव (Umesh Yadav):

वसीम जाफर (Wasim Jaffer):

IND vs NZ 3rd T20I: टीम इंडिया की जीत पर झूमा सोशल मीडिया, लोगों ने कहा- आरंभ है प्रचण्ड...

बता दें भारतीय टीम ने पहले T20I मुकाबले में कीवी टीम को जयपुर में दो गेंद शेष रहते पांच विकेट से शिकस्त दी थी. इसके पश्चात् रोहित सेना ने दूसरे T20I मुकाबले में विपक्षी टीम को 16 गेंद शेष रहते सात और तीसरे एवं आखिरी T20I मुकाबले में कीवी टीम को 73 रनों से मात देते हुए सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा जमाया है.

फैंटेसी गली: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 आज

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com