विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2021

IND vs NZ Final: गावस्कर का बड़ा बयान, टॉस से पहले इलेवन में बदलाव कर सकता है भारत

WTC Final 2021: गावस्कर ने कहा कि पिच के हालात को देखते हुए टीम विराट अपनी इलेवन में बदलाव कर सकती है. गावस्कर ने अपनी बात को बल देते हुए यह खुलासा किया कि जब वह भारत के कप्तान थे, तो वह ऐसा किया करते थे. सनी गावस्कर ने टॉस से ठीक पहले टीम में बदलाव करने  के पीछे की वजह भी बतायी.

IND vs NZ Final: गावस्कर का बड़ा बयान, टॉस से पहले इलेवन में बदलाव कर सकता है भारत
WTC Final 2021: गावस्कर इंग्लैंड में कमेंट्री कर रहे दो भारतीय कमेंटेटरों में से एक हैं
नई दिल्ली:

साउथंप्टन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के तहत शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के पहले दिन का ज्यातर हिस्सा भले ही बारिश से धुल गया हो, लेकिन महान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम संयोजन को लेकर बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने कहा कि पिच के हालात को देखते हुए टीम विराट अपनी इलेवन में बदलाव कर सकती है. गावस्कर ने अपनी बात को बल देते हुए यह खुलासा किया कि जब वह भारत के कप्तान थे, तो वह ऐसा किया करते थे. सनी गावस्कर ने टॉस से ठीक पहले टीम में बदलाव करने  के पीछे की वजह भी बतायी.

WTC Final: साउथैंप्टन में लगातार बारिश होने से नाराज हुईं अनुष्का शर्मा, 2 लाइनों में की यह अपील

सनी ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि साउथंप्टन में मौसम पेसर का मददगार है और ऐसे में भारत इलेवन में बदलाव की ओर निहार सकता है. कोहली और मैनेजमेंट इलेवन में विशेषज्ञ बल्लेबाज को खिलाने पर विचार कर सकते हैं. महान ओपनर न कहा कि हां यह बात है. देखिए कि यह ठीक है कि भारत ने एक दिन पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन जब तक कप्तान टॉस के दौरान एक-दूसरे के सात अपनी टीम का पन्ना साझा नहीं करते, तब तक कुछ भी पक्का नहीं होता. ऐसे में आप आखरी पल तक टीम में बदलाव कर सकते हैं. 

WTC Final: पहले सेशन का खेल रद्द, तो अश्विन की वाइफ ने Video शेयर कर दिया ताजा मौसम अपडेट, जानिए

गावस्कर ने कहा कि बतौर कप्तान मैं काफी भ्रमित रहा करता था कि एक स्पिनर खिलाया जाए या अतिरिक्त बल्लेबाज. मैं प्रतिद्वंद्वी टीम की इलेवन देख सिर खुजाया करता था. ऐसे में टॉस से पहले कागज पर टीम में बदलाव किया करता था. गावस्कर ने कहा कि भारत को यहां एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत पड़ सकती है और ऐसे में टॉस से पहले इलेवन में कभी भी बदलाव हो सकता है. 

सनी बोले कि इसलिए मैं महसूस करता हूं कि मौसम के कारण भारतीय एक और बल्लेबाज को खिलाने के बारे में सोचेंगे. यहां के हालात न्यूजीलैंड के अनुकूल हैं. ऐसे में नंबर छह बल्लेबाज ऋषभ पंत छह से नंबर सात पर शिफ्ट हो सकते हैं और एक अतिरिक्त बल्लेबाज खेल सकता है. इस मौसम को देखते हुए एक स्पिनर को ड्रॉप किया जा सकता है. 

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com