
India vs New Zealand 3rd ODI: शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में (Ind vs Nz 2nd Odi) भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली हैं, लेकिन अब भारतीय टीम (Team India) इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले को जीत कर न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. तो वही न्यूजीलैंड के लिए ये मुकाबल साख बचाने वाला होगा. भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा व आखिरी वनडे मैच (Ind vs Nz 3rd Odi) होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium), इन्दौर में खेला जायेगा. तीसरे वनडे मुकाबले के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग 11 (Playing 11) में बदलाव कर सकते हैं. दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की थी और न्यूजीलैंड को सस्ते में समेट कर जीत की नींव रखने का काम किया था. जिसके बाद अब कप्तान रोहित शर्मा को एक बार फिर तीसरे वनडे मुकाबले में भी उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें होंगी.
कब खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे मैच मंगलवार, 24 जनवरी को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे मैच होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इन्दौर में खेला जायेगा.
कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. टॉस दोपहर 1:00 बजे भारतीय समय अनुसार होगा.
कौन से टीवी चैनल पर भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे मैच का प्रसारण किया जाएगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
India's Possible Playing 11
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शाहबाज अहमद/वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/यजुवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर/उमरान मलिक
टीमें :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनेर.
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं