विज्ञापन

Ind vs Nz 2nd Test: "हम भारतीय बल्लेबाजों के बारे में ये जानते थे", सैंटनर ने सीरीज जीत के बाद कह दी यह बड़ी बात

Mitchell Santner: कीवी लेफ्टी स्पिनर दूसरे टेस्ट में भारत के लिए बहुत बड़ा कहर साबित हुए. और वह 13 विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच बन गए

Ind vs Nz 2nd Test: "हम भारतीय बल्लेबाजों के बारे में ये जानते थे", सैंटनर ने सीरीज जीत के बाद कह दी यह बड़ी बात
Mitchell Santner: मिचेल सैंटनर ने दूसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया
नई दिल्ली:

टीम इंडिया सीरीज हार गई और क्या बुरी तरह से हारी.हालांकि, अभी तीसरा टेस्ट मैच बाकी है, लेकिन शुरुआती दो टेस्ट मैचों के परिणाम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सहित टीम इंडिया का हिस्सा रहे तमाम खिलाड़ियों को ताउम्र सालती रहेगी, लेकिन इसका आनंद न्यूजीलैंड के लेफ्टी स्पिनर मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ता उम्र उठाएंगे, जिन्होंने रिकॉर्ड बनाते हुए मैच में 13 विकेट चटकाते हुए दिग्गज भारतीयों को शर्मसार कर दिया. हालांकि, जीत के बाद सैंटनर खासे विनम्र दिखाई पड़े. 

प्लेयर ऑफ द मैच मैच चुने गए सैंटनर से जब पूछा गया कि क्या दूसरी पारी में उन्होंने पिछली पारी की तुलना में कुछ अलग किया, पर इस लेप्टी स्पिनर ने कहा,  "वास्तव में नहीं. हालांकि, दूसरी पारी में विकेट लेना थोड़ा मुश्किल था. श्रेय भारतीय बल्लेबाजों को भी जाता है. हम जानते थे कि मेजबान बल्लेबाज आतिशी शॉट के लिए जाएंगे. जायसवाल ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हम अपनी रणनीति से जुड़े रहे." 

साइड स्ट्रेन (शरीर के एक हिस्से में दर्द) पर सैंटनर बोले, "हां, मेरा एक हिस्सा सूजा हुआ है, लेकिन ऐसा वर्कलोड के कारण हो सकता है. शुरुआती स्पेल में ही मुझे इसका एहसास हुआ, लेकिन मैं रुकने नहीं जा रहा था, लेकिन हर विकेट के साथ ही यह बढ़ता ही गया. यह मेरे लिए विचित्र था, लेकिन टीम की जीत में योगदान देना अहम था. यह जीत हमारे लिए सुखदाई है, लेकिन हमें एक टेस्ट और खेलना है. हासिल करने के लिए अभी भी हमारे पास कुछ है." क्या बतौर रेड-बॉल बॉलर कुछ बदलाव हुआ है, पर सैंटनर बोले, "संभवत: थोड़ा बहुत बदलाव हुआ है. जब कभी भी आपे विकेट लेते हैं, तो यह आपको थोड़ा आत्मविश्वास प्रदान करता है. मैंने आज ऐसा ही महस किया और विकेट चटकाना हमेशा ही ऐसा करता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Rohit Sharma: "एक आध सीरीज में..." रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी
Ind vs Nz 2nd Test: "हम भारतीय बल्लेबाजों के बारे में ये जानते थे", सैंटनर ने सीरीज जीत के बाद कह दी यह बड़ी बात
ICC World Test Championship Final scenarios: How India, New Zealand, South Africa, Sri Lanka, Australia and Pakistan will Qualify
Next Article
WTC Final scenarios: भारत को हार से हुआ बड़ा नुकसान, फाइनल में पहुंचने का बिगड़ा गणित, रेस में मौजूद सभी टीमों का अब ऐसा है समीकरण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com