भारत (India) बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आगामी शुक्रवार से मुंबई में खेला जाएगा. भारतीय टीम जब इस मुकाबले में मैदान में उतरेगी तो उसकी केवल एक ही मंशा होगी कि वह विपक्षी टीम को शिकस्त देकर इस सीरीज को अपने नाम करे. दरअसल इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 25 नवंबर से 29 नवंबर के बीच कानपुर स्थित ग्रीन पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत से महज एक कदम दूर रह गई. विपक्षी टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज रचिन रविंद्र और एजाज पटेल इस मुकाबले को ड्रा करवाने में कामयाब रहे. ऐसे में जब शुक्रवार को मुंबई में दोनों टीमें मैदान में उतरेंगी तो उनका केवल एक ही इरादा होगा जीत हासिल करने का. ऐसे में बात करें इस रोमांचक मुकाबले के प्रसारण से संबंधित सभी विवरण के बारे में तो वो इस प्रकार है-
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
रॉबिन उथप्पा दिल्ली कैपिटल्स के इस दिग्गज के साथ रिटेंशन में हुए बर्ताव से बहुत ही हैरान
कब आमने-सामने होंगी भारत और न्यूजीलैंड की टीम?
भारत और न्यूजीलैंड की टीम तीन दिसंबर यानी कल मैदान में आमने-सामने होगी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला?
दूसरे टेस्ट मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में सुबह नौ बजे आएंगे, वहीं मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानी सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जानें वाले मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.
भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देखने को मिलेगी.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, विल सोमरविले, टिम साउदी, रॉस टेलर, विल यंग और नील वैगनर.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं