
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसंबर से
- मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा टेस्ट मैच
- दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की होगी वापसी
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand 2nd Test) के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसको लेकर फैन्स और क्रिकेट पंडित अपनी राय सोशल माीडिया पर शेयर कर रहे हैं. दरअसल दूसरे टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी हो रही है. ऐसे में कोहली की जगह कौन खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) से खाली करेगा, इसको लेकर अभी भी असमंजस का विषय है. इसी अनिश्चय की स्थिति को देखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कू ऐप पर मजेदार मीम्स शेयर कर प्लेइंग इलेवन की अनिश्चय की स्थिति को लेकर व्यंग किया है. कू ऐप पर किया गया मीम्स फैन्स को भी पसंद आ रहा है. दरअसल वसीम जाफर ने जो मीम्स शेयर किया है वो फिल्म हेरा-फेरी का एक मजेदार दृश्य है.
South Africa A vs India A: नवदीप सैनी ने खतरनाक गेंद डालकर किया बोल्ड, बल्लेबाज के उड़े होश- Video
बता दें कि 2016 के बाद पहली बार मुंबई के वानखेड़े में टेस्ट मैच का आयोजन हो रहा है. पिछले बार 2016 में भारत ने इस मैदान पर आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था, जिसमें इंग्लैंड को भारतीय टीम ने हरा दिया था. अब 2021 में इस मैदान पर टेस्ट मैच होना है.
वानखेड़े में जडेजा और अश्विन से खासा उम्मीद
दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन और जडेजा से एक बार फिर काफी उम्मीदें हैं. बता दें कि जब 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ यहां टेस्ट मैच खेला गया था तो भारतीय स्पिनरों ने 20 में से 19 विकेट चटकाए थे.
अश्विन ने दोनों पारियों में 6-6 विकेट लेकर धमाल मचाया था. इसके अलावा जडेजा ने भी उस मैच में कहर बरपाते हुए शानदार गेंदबाजी की थी. ऐसे में उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ यह जोड़ी वही पुराना कमाल दोहराएगी.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं