भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज रांची के झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले को लेकर फैंस के बीच बहुत ही ज्यादा उत्साहै है. लॉकडाउन से पैदा हुई नीरसता के बाद फैंस मैदान पर जाकर क्रिकेट देखने को बहुत ही ज्यादा उतावले हैं. और पूरे शहर में इस मैच को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साह है, लेकिन यह भी सही है कि हर शख्स को मैच देखने की इजाजत स्टेडियम में आकर मैच का लुत्फ उठाने की नहीं ही होगी. ऐसा कोविड-19 के कड़े प्रोटोकॉल के कारण हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Ind vs Nz: रोहित शर्मा ने जीत के लिए सूर्यकुमार यादव से पहले इस पहलू को दिया बड़ा श्रेय
मतलब यह है कि अगर किसी ने वैक्सीन लगवाने में अभी तक लापरवाही बरती है, तो उसे स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिल पाएगा. जेएससीए के सचिव संजय सहाय के अनुसार राज्य सरकारी की अधिसूचना के अनुसार स्टेडियम में उन्हीं दर्शकों को मैच देखने की इजाजत है, जिन्होंने दोनों वैक्सीन लगवा ली हैं. मतलब यहां एक ही वैक्सीन से काम नहीं चलने जा रहा. अभी भी ऐसे लोग बहुत संख्या में हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोस नहीं ली है.
वहीं, स्टेडियम में आकर मैच का लुत्फ उठाने के लिए दर्शकों को दूसरा विकल्प भी दिया गया है. वह यह है कि इन फैंस को 48 घंटे के भीतर आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी. जानकारी के अनुसार कई स्तर पर इन फैंस की चेकिंग की व्यवस्था की गयी है. 39,000 की क्षमता वाले स्टेडियम के फुल रहने की व्यवस्था है और इसीलिए जेएससीए ने कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर सख्ती बरती है.
यह भी पढ़ें: गंभीर ने बतायी वजह कि क्यों राहुल द्रविड़ को मिलेगी बतौर हेड कोच सफलता
वहीं, स्थानीय प्रशंसक एमएस धोनी को भी स्टेडियम में देखने को लेकर खासे उतावले हैं. धोनी शहर में ही हैं, लेकिन यह पूरी तरह से साफ नहीं है कि माही मैच देखने स्टेडियम आएंगे या नहीं. पिछले दिनों विश्व में मेंटॉर की भूमिका निभाने वाले एमएस यूएई से लौटने के बाद फिलहाल परिवार और दोस्तों के साथ घर पर ही समय गुजार रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं