
इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ भारतीय टीम की टूर्नामेंट में अभी तक की सबसे खराब शुरुआत रही. किसी भी नहीं सोचा था कि टीम इंडिया की शुरुआत ऐसी होगी, लेकिन जब भारत ने देखते ही देखते पांच रन पर तीन विकेट गंवा दिए, तो स्टेडियम में जमा हजारों सहित तमाम लाखों क्रिकेटप्रेमी हैरान रह गए. बहरहाल, टीम इंडिया (Team India) का टॉप ऑर्डर सस्ते में पवेलियन लौटा, तो इस खराब शुरुआत ने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli, World Cup live Score) की वर्ल्ड कप (World Cup, today World Cup) के नॉकआउट मैचों में उनकी पोल भी खोल दी.
Rishabh Pant has more runs in World Cup semifinals than Virat Kohli. #IndvNZ #CWC19
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) July 10, 2019
यह भी पढ़ें: इन वजहों से भुवनेश्वर को शमी की जगह खिलाना सभी को बहुत ही हैरान कर गया
खराब शुरुआत के बाद हमेशा की तरह ही कप्तान विराट कोहली बड़ी जिम्मेदारी आ गई, लेकिन विराट कोहली भी महज छह गेंदों पर 1 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए. और इसी के साथ ही विराट कोहली की वह पोल खुलकर भी सामने आ गई, जो सालों से छिपी हुई थी. और जब आप इस पोल के बारे में जानेंगे, तो आप हैरान रह जाएंगे.
TV commentators saying Virat Kohli's scores in his 3 World Cup semi-finals:
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) July 10, 2019
9
1
1#CWC19 #INDvNZ
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे वीरेंद्र सहवाग ने उड़ाया डकवर्थ लुईस नियम का मजाक
यहां हम बात कर रहे हैं एक खास पहलू की. और यह पोल है वर्ल्ड कप में विराट कोहली का नॉकआउट मैचों में प्रदर्शन. जी हां, यह सही है कि विराट कोहली महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन जब बात वर्ल्ड कप में नॉकआउट मैचों में बेहतर करने की आती है, तो इस क्षेत्र में विराट एकदम दोयम दर्जे के साबित हुए हैं. और यह हम नहीं कह रहे हैं. उनका वर्ल्ड कप नॉकआउ मैचों में रिकॉर्ड सबकुछ बयां करने, बताने और अच्छी तरह से समझाने के लिए काफी है. चलिए कोहली के वर्ल्ड कप नॉकआउट मैचों में प्रदर्शन पर नजर डाल लीजिए:-
रन गेंद
24 33
09 21
35 49
03 08
01 13
01 06
VIDEO: मंगलवार को लगातार बारिश से मुकाबले पर जबर्दस्त मार पड़ी.
अगर आप वर्ल्ड कप के नॉकाउट मैचों में विराट के प्रदर्शन को औसत से समझना चाहते हैं, तो बता दें कि विराट ने इन मैचों में 73 रन बनाए हैं. और उनका औसत रहा है 12.16, जबकि स्ट्राइक रेट है 56.15
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं