विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2024

Ind vs Ire: "क्या करें, क्या न करें, ये कैसी मुश्किल हाय..." अभियान से पहले ही टीम रोहित के सामने फंसे हैं ये 2 बड़े पेंच

India vs Ireland: टीम इंडिया जब आयरलैंड के खिलाफ अभियान का आगाज करेगी, लेकिन उससे पहले ही कई बड़े सवाल उसका पीछा कर रहे हैं

Ind vs Ire:  "क्या करें, क्या न करें, ये कैसी मुश्किल हाय..." अभियान से पहले ही टीम रोहित के सामने फंसे हैं ये 2 बड़े पेंच
Ind vs Ire: अभियान के आगाज से पहले ही टीम इंडिया के लिए फैंस और पंडितों के कई सवाल हैं
नई दिल्ली:

India vs Ireland: अमेरिका-विंडीज में जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium, New York) में आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करने जा रही है. इससे पहले इसी मैदान पर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ इकलौता वॉर्म-अप मैच 60 रन से जीतकर अभियान का आगाज किया था. और अब अब टीम इंडिया आयरिश टीम के खिलाफ बिगुल बजाने जा रही है. जाहिर है कि दोनों टीमों के बीच कोई समानता नहीं है. कागज सहित तमाम पहलुओं से भारत का पलड़ा कहीं भारी है, लेकिन उदघाटक मुकाबले से पहले कप्तान रोहित और द्रविड़ के सामने दो बड़े पेंच फंसे हैं या कहें कि दो बड़े सवाल पीछा कर रहे हैं. वास्तव में सवालों छिपी समस्या शुरुआती चरण में खेले जाने वाले सभी मैचों में रहेंगे. चलिए अब आपका इन दो पेंचों से परिचय करा देते हैं. 

कोहली का T20 World Cup में 'विराट रूप', इसलिए दहशत में है आयरलैंड

1. पिंच का पेंच 

सबसे बड़ा पेंच पिच से जुड़ा है. अभी तक न्यूयार्क की पिच पर ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं, लेकिन इसने तमाम टीमों के होश उड़ा दिए हैं. ज्यादातर टीमें यह तय नहीं कर पा रही हैं कि यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग की जाए या बॉलिंग. वजह है कि पिच का अजीबोगरीब बर्ताव और धीमापन, जिसने बल्लेबाजों को पानी पिला दिया है. और डर यह है कि इस मैदान की पिच पूरे टूर्नामेंट का मजा न कहीं किरकिरा कर दे. 

2. किसे खिलाएं, किसे नहीं

और जब पिच ऐसी हो चली है, तो भारतीय प्रबंधन इस पशोपेश में है कि इलवेन का संयोजन क्या हो. क्या इलेवन में तीन स्पिनर खिलाए जाएं, या फिर एक अतिरिक्त पेसर के साथ उतरा जाए. हो सकता हो कि एक बार प्रबंधन निष्कर्ष पर पहुंच गया हो, लेकिन फैंस के मन में तो यह लगातार चल ही रहा कि तीसरे गेंदबाज के रूप में ऑलराउंडर अक्षर पटेल को इलेवन में फिट किया जाएगा, या फिर मोहम्मद सिराज को मौका मिलेगा. 

 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: