Virat Kohli Record in T20 World Cup: सही मायनों में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज भारतीय नजरिए से आज (5 जून) से हो रहा है. रोहित एंड कंपनी के सामने पहली चुनौती आयरिश टीम है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच के दौरान विपक्षी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली रहेंगे.
किंग कोहली का बल्ला मौजूदा समय में जमकर चल रहा है. हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2024 में उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए 700 से अधिक रन बनाए थे. टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी रहे थे. किंग कोहली के इस फॉर्म को देखते हुए कहीं न कहीं विपक्षी टीम भी दहशत में है और उनकी काट निकालने में लगी हुई है.
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का प्रदर्शनविराट कोहली ने साल 2012 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में शिरकत की थी. उसके बाद से अबतक वह यहां 25 पारियों में शिरकत कर चुके हैं. इस बीच उनके बल्ले से 81.50 की शानदार औसत से 1,141 रन निकले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक 131.30 का रहा है.
कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में अबतक कुल 14 अर्धशतक लगाए हैं. खास बात यह है कि लक्ष्य का पीछा करते हुए यहां और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली का औसत 270.50 का है.
विराट कोहली का टी20 करियरबात करें विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारत के लिए अबतक कुल 117 टी20 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 109 पारियों में 51.76 की औसत से 4037 रन निकले हैं. टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 1 शतक और 37 अर्धशतक दर्ज है. ये रन 138.16 की स्ट्राइक रेट से आए हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले धमाका, मार्कस स्टोइनिस ने 'येलो जर्सी' में ली एंट्री
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं