विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2022

IND vs ENG Semi Final: सेमीफाइनल में ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक में से किसे मिलेगी प्लेइंग XI में जगह, रोहित शर्मा ने दिया जवाब

IND vs ENG SemiFinal Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup SemiFinal) का दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड में 10 नवंबर को खेला जाएगा. सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मीडिया से बात की और कहा कि हम सेमीफाइनल मैच में पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगे.

IND vs ENG Semi Final: सेमीफाइनल में ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक में से किसे मिलेगी प्लेइंग XI में जगह, रोहित शर्मा ने दिया जवाब
सेमीफाइनल में ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक में से किसे मिलेगी प्लेइंग XI में जगह

IND vs ENG SemiFinal Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup SemiFinal) का दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड में 10 नवंबर को खेला जाएगा. सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मीडिया से बात की और कहा कि हम सेमीफाइनल मैच में पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगे. कप्तान हिट मैन ने कहा, 'निश्चित रूप से यह हमारे लिए वह करने का अवसर है जो हम चाहते थे. हमने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और हम जो कर रहे हैं उस पर टिके रहने की जरूरत है. अब तक हम जो कर रहे हैं उस पर भरोसा करें. यह बल्ले और गेंद के बीच की प्रतियोगिता है. नॉकआउट खेल महत्वपूर्ण हैं.

New Zealand vs Pakistan SemiFinal लाइव कमेंट्री

New Zealand vs Pakistan Live Scorecard

नॉकआउट गेम में अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है- रोहित शर्मा

नॉकआउट गेम में अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है लेकिन यह आपको किसी एक विशेष गेम में परिभाषित नहीं करता है. खिलाड़ियों के रूप में टीमों के रूप में यह महत्वपूर्ण है कि हम जहां से आए हैं, वहां खुद पर गर्व करें. कल हमें परिणाम हासिल करने के लिए अच्छा खेलना होगा. अगर आप नॉकआउट मैचों में अच्छा करते हैं तो यह आपको आत्मविश्वास देता है. लेकिन नॉकआउट में एक खराब खेल आपको सही मायने में परिभाषित नहीं कर सकता है. 

ऋषभ पंत या फिर दिनेश कार्तिक कौन खेलेगा (Rishabh Pant or Dinesh Karthik)
पंत और कार्तिक में से किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी, इसपर भी रोहित ने अपनी राय दी. रोहित ने कहा कि, जिम्बाब्वे मैच से पहले हमें नहीं पता था कि हमारा सेमीफाइनल किससे होगा. ऋषभ ने इस टूर में गैरआधिकारिक अभ्यास मैच के अलावा कोई मैच नहीं खेला था, ऐसे में हम उसे एक मैच देना चाहते थे. हमने सोचा कि अगर हमे बाएं हाथ के बल्लेबाज की आवश्यकता होगी तो पंत को जिम्बांब्वे के खिलाफ उतारा था. अगले मैच के लिए दोनों विकेटकीपर उपलब्ध हैं. कल ही फैसला करेंगे कि दोनों में से कौन खेलेगा. 

सूर्यकुमार यादव पर क्या बोले कप्तान रोहित 
सूर्यकुमार यादव के पास जिम्मेदारी लेने की काफी परिपक्वता है और इसका असर उनके साथ बल्लेबाजी करने वाले अन्य खिलाड़ियों पर भी पड़ता है।.वह बड़े मैदानों में खेलना पसंद करते हैं जो उसने मुझे बताया था और छोटे मैदान नहीं.  रोहित ने कहा कि, सूर्या ने उन्हें बताया कि उन्हें मैदान पर बड़ै गैप पसंद हैं ना कि छोटे गैप, आकाश ही उसके लिए सीमा है.  

ये भी पढ़े-

Video: “अगर सेमीफाइनल जीती तो ट्रॉफी उठाएगी”, AB de Villiers ने बताया इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल

T20 World Cup: ऐसा रहा भारत का सेमीफाइनल तक का सफर, संक्षेप में जानिए 5 मैचों की कहानी

T20 World Cup: 'लोअर ऑर्डर से टीम को काफी उम्मीदें', जानिए सूर्यकुमार के बैटिंग का राज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: