भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उनका नैसर्गिक खेलने की स्वतंत्रता दी जाए, तो वह चौथे टेस्ट मैच में खेली गयी मैच जिताऊ पारी को फिर से दोहरा सकते हैं. पंत ने चौथे टेस्ट में बेहतरीन शतक जड़कर भारत को मैच जिताने में अहम रोल निभाया था. और अब जब शुक्रवार से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है, तो एक बार फिर से सभी की निगाहें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर लगी हैं, जिनके चयन को लेकर भी अभी तस्वीर साफ नहीं है कि वह इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं.
पृथ्वी शॉ का एक और धमाकेदार शतक, बने ऐसे पहले बल्लेबाज
#TeamIndia vice-captain @ImRo45 has a piece of advice for new entrants @surya_14kumar and @ishankishan51 @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/5w8bTK2AfA
— BCCI (@BCCI) March 10, 2021
बहरहाल, रोहित ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले कि ऋषभ को ऋषभ पंत ही बने रहे रहने दो. अगर ऐसा होता है, तो वह चौथे टेस्ट मैच जैसी और यादगार परफॉरमेंस देगा. मैंने पहले भी कहा है कि पंत को अकेला छोड़ दो और फिर वह कुछ अच्छे प्रदर्शन करेगा. यहां से ऋषभ पंत मजबूत दर मजबूत हो सकता है. पिछले दो महीने में ऑस्ट्रेलिया दौरे से लेकर अभी तक ऋषभ ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और यहां से उनके पीछे मुड़कर देखने का कोई सवाल नहीं है. रोहित ने पूरा भरोसा जताया है कि अगर पंत पर गैरजरूरी दबाव नहीं डाला गया, तो इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में पंत अपने खेल को अगले स्तर तक लेकर जाएंगे.
अंग्रेजों के दिमाग से नहीं निकल रहा पिच का भूत, कप्तान इयॉन मोर्गन बोले कि...
रोहित ने कहा कि जब तक उस पर दबाव नहीं डाला जाता, मुझे नहीं लगता है कि कोई बात पंत को रोकने जा रही है. पंत को पंत बने रहने देना ही महत्वपूर्ण है. पंत अपने खेल का लुत्फ उठाता है. आपने ऐसा मैदान पर देखा होगा कि वह कैसे अपना खेल खेलना पसंद करता है. भारतीय ओपनर ने कहा कि यही वह बात है, जिसकी उम्मीद टीम मैनेजमेंट और साथी खिलाड़ी उनसे उम्मीद करते हैं कि मैदान पर जाओ, लुत्फ उठाओ और वह सब करो, जो आपको पसंद है. अच्छी बात यह है कि पंत ने अब मैच के हालात को समझना शुरू कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ यह एक ऐसी सीरीज है कि अगर पंत अपने हालिया प्रदर्शन को जारी रकते हैं, तो उनके कॉन्फिडेंस में बहुत ज्यादा इजाफा होगा. बस इस बल्लेबाज को आजादी दिए जाने की जरूरत है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं