भारत के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले से पहले इंग्लिश खेमे में पिच को लेकर भय सताया हुआ है. हालांकि, यह तीन घंटे का मुकाबला भर है, लेकिन इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के बयान से यही लगता है, जो बताता है कि मेहमान टीम के दिमाग में पिच कितनी ज्यादा घुसी हुयी है. मोर्गन ने कहा है कि वह अगले कुछ दिनों के भीतर खेले जाने वाले पांच टी20 मुकाबलों में टर्निंग पिच (स्पिनरों के अनुकूल) की मदद कर रहे हैं. दोनों टीमें शुक्रवार शाम सात बजे उसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आमने-सामने होंगी, जहां भारत ने चार टेस्ट मैचों की की सीरीज के आखिरी दोनों टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम की बुरी गत बनायी थी और तभी से इंग्लिश खिलाड़ियों के दिमाग में पिच का भूत घुस गया है !
भारतीय क्रिकेटरों को लुभा रहा स्वदेशी ऐप 'कू', ये खिलाड़ी भी जुड़े
????I think it's quite an inaccurate statement, to be honest.????
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) March 9, 2021
Jos Buttler refutes the suggestion that Eoin Morgan has always had his best T20 squad available at the expense of the England Test squad.#INDvENG
मोर्गन ने मैच से पहले दिन कहा कि टी20 सीरीज में पिच टेस्ट मैच जैसी नहीं होंगी, लेकिन ये स्पिनरों के अनूकूल होंगी. इंग्लिश कप्तान बोले कि टी20 में हम बहुत ही शानदार फॉर्म में रहे हैं. इस दौरान हमारे भीतर खासा आत्मविश्वास रहा और पिछले दो साल में हमने कुछ शानदार जीत दर्ज की, जो कि एक शानदार बात है. लेकिन इस साल विश्व कप खेलने से पहले हमें अपना खेल सुधारने पर काम करना और कुछ कमजोरियां भी सुधारनी हैं.
अगर सोबर्स यह गलती नहीं करते, तो मेरा करियर कभी इतना लंबा नहीं खिंच पाता, गावस्कर का खुलासा
मोर्गन ने कहा कि हमारी एक बहुत ही मजबूत टीम है और अक्सर ऐसा नहीं ही होता. और यह बात हमें इस बात की इजाजत देती है कि हम विश्व कप को देखते हुए किसी भी योजना के साथ खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि हम टेस्ट मैच जैसी ही पिच की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन हम टर्निंग ट्रैक की उम्मीद कर रहे हैं. हम जानते हैं कि हमें कब पाटा पिचों पर खेलना है, हमारी बल्लेबाजी एकदम फिट है, हमारा गेंदबाजी विभाग अभी भी सुधार करने में जुटा है और जितनी बेहतर पिचों पर हम खेलेंगे, यह उतना ही ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन कम स्कोर वाले मैचों में हमें बेहतर करने की जरूरत है. ऐसे में हम चुनौती की ओर निहार रहे हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं