
India vs England Test Series: भारत के खिलाफ इन गर्मियों में होने वाली पांच टेस्ट मैच की महत्वपूर्ण सीरीज से पहले इंग्लैंड टिम साउदी को अपना तेज गेंदबाजी सलाहकार बनाने पर विचार कर रहा है. न्यूजीलैंड का यह 36 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की जगह लेने के दावेदारों में से एक है, जिन्होंने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह पद संभाला था. एंडरसन काउंटी क्रिकेट में खेलने के कारण इस सत्र के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
साउदी ने पिछले साल दिसंबर में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उनके नाम पर 391 टेस्ट विकेट दर्ज हैं और वह न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में रिचर्ड हैडली (431) के बाद दूसरे स्थान पर हैं.
बीबीसी के अनुसार, उनके इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. मैकुलम के अलावा, न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर जीतन पटेल भी इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं, जो वर्तमान में स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहे हैं. इंग्लैंड के गर्मियों के सत्र की शुरुआत अगले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के साथ होगी. उसके बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज और फिर 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगा.
एंडरसन के संन्यास लेने से पहले इंग्लैंड के पास अपने कोचिंग स्टाफ में कोई तेज गेंदबाज़ी विशेषज्ञ नहीं था. 42 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने के बाद, इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में लगभग निरंतर उपस्थिति बनाए रखी. लेकिन उन्होंने इस गर्मी में लंकाशायर के साथ खेलने के लिए एक साल का करार किया है, जिसके बारे में उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड के साथ कोचिंग प्रतिबद्धताओं से पहले यह उनकी प्राथमिकता होगी.
एंडरसन पिंडली की चोट के कारण अभी तक इस सीज़न में नहीं खेल पाए हैं और शुक्रवार से शुरू होने वाले ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ घरेलू मैदान पर लंकाशायर के चैंपियनशिप मैच में फिर से नहीं खेल पाएंग. वह एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में दोबारा शामिल हो सकते हैं. क्रिस वोक्स और मार्क वुड के चोटिल होने के कारण तेज गेंदबाजी विभाग अनुभवहीन हो जाएगा. गस एटकिंसन, केवल 11 पिछले टेस्ट के साथ, सबसे वरिष्ठ सीमर होंगे. ऐसे में जो भी इस काम को संभालेगा, उसके लिए मुश्किल आसान नहीं होगी.
(भाषा से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी की शतकीय पारी पर रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने कही बड़ी बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं