विज्ञापन

IND vs ENG: आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी प्लेइंग XI, करुण नायर को बाहर रख चौंकाया, गिल नहीं बल्कि इन्हें चुना ओपनर

Aakash Chopra on Team India: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उतारना चाहिए.

IND vs ENG: आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी प्लेइंग XI, करुण नायर को बाहर रख चौंकाया, गिल नहीं बल्कि इन्हें चुना ओपनर
Aakash Chopra: आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी प्लेइंग XI
  • आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है.
  • चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में करुण नायर को जगह नहीं दी है.
  • आकाश चोपड़ा की मानें तो बुमराह को सबसे मुश्किल परिस्थितियों में उतारना चाहिए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Aakash Chopra Predicted Team India Playing XI : भारत-इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उतारने की वकालत की है. आकाश चोपड़ा का कहना है कि इस रणनीति का पालन करने से मेहमान टीम को मेजबान टीम पर बड़ी बढ़त मिलेगी. 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे पर बुमराह अपने वर्कलोड को मैनेज करने के कारण सभी पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे. इस साल जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान बुमराह को पीठ में चोट लगी थी. इसके चलते बुमराह लगभग चार महीने तक मैदान से बाहर रहे.

आकाश चोपड़ा ने जियोहॉटस्टार पर कहा,"उन्हें कठिन परिस्थितियों में उतारना लुभावना होगा, क्योंकि मुश्किल परिस्थितियों में आप अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चाहते हैं. आप मुश्किल परिस्थितियों में कोहली को चाहते हैं. इसी तरह आप गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों में बुमराह को चाहते हैं." उन्होंने आगे कहा,"ओवल और बर्मिंघम में खेलना मुश्किल होगा. पिच सपाट हैं. आपको बहुत अनुभवी गेंदबाजों की जरूरत होगी. फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि बुमराह का शरीर किस तरह से रिएक्ट कर रहा है. अगर यह मेरे ऊपर होता, तो मैं उन्हें वहां खिलाता, जहां परिस्थितियां सबसे कठिन होती हैं."

आकाश चोपड़ा को यह भी लगता है कि भारतीय टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी की स्थिति को लेकर अनिश्चितता है, खासकर तब जब कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि यह सब पहले टेस्ट के लिए अपनी तैयारी शुरू करने के बाद तय किया जाएगा. आकाश ने आगे कहा,"अभी अनिश्चितता की भावना है. अगर प्लेइंग इलेवन पूरी तरह से तय होती, तो आप अपनी पहली पसंद के खिलाड़ियों का समर्थन करते. लेकिन ऐसा नहीं है. टॉप ऑर्डर पर सवाल हैं. नंबर-3 और नंबर-4 की स्थिति अभी भी तय नहीं हुई है. मैं शुभमन गिल को नंबर-4 पर नहीं देखता."

पूर्व भारतीय ओपनर ने आगे  कहा,"ये ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब साइड गेम्स देंगे. फिर नंबर-6 स्लॉट है. पहले मैच (इंग्लैंड लायंस बनाम इंडिया ए) में, करुण नायर ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी की और अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि यह उनकी जगह है. उनके लिए नंबर-6 बेहतर हो सकता है. मेरा मानना ​​है कि नीतीश रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए. रवींद्र जडेजा जाहिर तौर पर स्पिनर्स में से एक होंगे. लेकिन फिर भी मैं गेंदबाजी से समझौता नहीं करूंगा. अगर मैं जडेजा, रेड्डी और करुण को चुनता हूं, तो मेरे पास केवल तीन फ्रंटलाइन गेंदबाज बचेंगे- और यह पर्याप्त नहीं है."

चोपड़ा ने भारत की आदर्श प्लेइंग इलेवन के बारे में बताया. उन्होंने कहा,"मैं सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और साई सुदर्शन के साथ जाऊंगा. चौथे नंबर पर शुभमन गिल और फिर ऋषभ पंत, उसके बाद नंबर-6 पर नीतीश कुमार रेड्डी. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर मेरे ऑलराउंडर होंगे. शार्दुल एक गेंदबाज हैं, जो बल्लेबाजी कर सकता हैं, न कि एक बल्लेबाज, जो गेंदबाजी करता है. वास्तविकता में वह गेंदबाजी विकल्प है, और फिर तेज गेंदबाजी तिकड़ी- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा."

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "वे दबाव में आ जाएंगे..." इंग्लैंड के 'बैजबॉल' अप्रोच पर को लेकर शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा के चलते उड़ जाता था रोहित शर्मा के चेहरे का रंग, पूर्व कप्तान ने सालों बाद किया दिलचस्प खुलासा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com