विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2024

Ind vs Eng 3rd Test: 'हमारे पास अभी भी सीरीज में है यह मौका', इंग्लैंड कैप्टन बेन स्टोक्स ने कहा

Ben Stokes: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राले के जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट हाने के फैसले पर अंपायर के डीआरएस निर्णय के बारे में उन्होंने और मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने मैच रैफरी जेफ क्रो से भी बात की.

Ind vs Eng 3rd Test: 'हमारे पास अभी भी सीरीज में है यह मौका', इंग्लैंड कैप्टन बेन स्टोक्स ने कहा
Ben Stokes: इंग्लिश कप्तान ने अपने खिलाड़ियों को प्रेरणा देने की कोशिश की है
राजकोट:

Yashasvi Jaiswal: भारत दौरे पर आने से पहले इंग्लैंड टीम की बैजबॉल शैली के बहुत ही जोर-शोर से चर्चे थे, लेकिन राजकोट में रविवार को खत्म हुए तीसरे टेस्ट (Ind vs Eng 3rd Test) के बाद उसकी पूरी तरह से कलई खुल गई. जीत के लिए 557 रनों का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 122 रनों पर ढेर हो गई. और भारत ने मुकाबला 434 रनों के अंतर से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली, लेकिन ये तमाम हालात के बावजूद मेहमान कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का मानना है कि उनकी टीम के पास अभी भी स्कोर लाइन को 3-2 करने का मौका है. मतलब सीरीज में अभी दो टेस्ट और बाकी हैं और उन्होंने अपने साथियों को बाकी दो टेस्ट मैच जीतने की ओर इशारा किया है. 

यह भी पढ़ें: 

सरफराज ने ऐसे जश्न मनाया कि मानो यह उनका दोहरा शतक हो, एक और अदा की गावस्कर ने भी की तारीफ

6 6 6, यशस्वी जायसवाल का गदर, जेम्स एंडरसन की लगातार 3 गेंद पर उड़ाए तीन छक्के, पहली बार हुआ ऐसा, Video

करारी हार के बाद बेन स्टोक्स ने रविवार को कहा कि इंग्लैंड की टीम रविवार को भारत से मिली 434 रन की हार के बाद भावनाओं को पीछे छोड़कर बचे हुए दो मैच जीतकर श्रृंखला 3-2 से अपने नाम करने का लक्ष्य बनायेगी. इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहले टेस्ट में 28 रन से जीत हासिल की थी लेकिन विशाखापत्तनम में उसे भारत से 106 रन से हार मिली थी. स्टोक्स ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने यहां आने से पहले बात की और कहा कि ऐसे हफ्ते मुश्किल होते हैं। इंग्लैंड के लिए मैच हारना ऐसा नहीं है कि आप वहां होना चाहते हो लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि जीत या हार दिमाग में होती है.'

उन्होंने कहा, ‘मैंने सुनिश्चित किया कि हर तरह की भावनायें, सभी तरह की निराशा अब सिर्फ ड्रेसिंग रूम में ही रहेगी और सुनिश्चित करो कि यह यहीं तक सीमित रहे. हमारे दो और मैच बचे हैं और कप्तान के तौर पर मैं बस यही सोच रहा हूं कि इस श्रृंखला को 3-2 से जीतें.'

स्टोक्स ने कहा कि लगातार दो बुरी हार के बाद भी इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट के प्रति योजना में कोई छेड़छाड़ नहीं होगी. उन्होंने कहा, ‘बिलकुल भी नहीं. हमारा बल्लेबाजी लाइन अप अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से भरा है. हम उन्हें परिस्थितियों के अनुसार खेलने की आजादी देते हैं. आप अंतर देख सकते हो.' स्टोक्स ने कहा, ‘पिछले दो मैच में भारत ने काफी रन जुटाये, वे इसी तरह से खेलना चाहते हैं. हम भी कभी कभार ऐसा कर पाये, लेकिन ज्यादा लंबे समय तक बरकरार नहीं रख सके जबकि हम ऐसा करना चाहते थे.'

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राले के जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट हाने के फैसले पर अंपायर के डीआरएस निर्णय के बारे में उन्होंने और मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने मैच रैफरी जेफ क्रो से भी बात की. उन्होंने कहा, ‘हम जैक के डीआरएस पर कुछ स्पष्टता चाहते थे. रिप्ले में गेंद साफ स्टंप से चूकती हुई दिख रही है. हम हॉकआई से कुछ स्पष्टता चाहते थे. उन्होंने कहा कि नंबरों के अनुसार यह स्टंप हिट कर ही थी लेकिन ‘प्रोजेक्शन' गलत था. मैं इसका मतलब नहीं जानता. कुछ गलत हुआ है, ऐसा नहीं है कि मैं दोषारोपण कर रहा हूं. बस यह ऐसा है कि क्या हो रहा है?'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com