विज्ञापन

मुंबई पुलिस भर्ती परीक्षा में 'मुन्ना भाई' के स्टाइल में चीटिंग कर रहा था शख्स, हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने 22 साल के प्रशिक्षू कुशना दलवी को इस मामले में गिरफ्तार किया है.  कुशना इस पेपर को लिखते समय ईयर माइक्रोफोन डिवाइस की मदद से पेपर की नकल कर रहे थे.

मुंबई पुलिस भर्ती परीक्षा में 'मुन्ना भाई' के स्टाइल में चीटिंग कर रहा था शख्स, हुआ गिरफ्तार
मुंबई:

मुंबई पुलिस की लिखित परीक्षा में नकल करने की कोशिश करने वाले एक प्रशिक्षु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परीक्षा के वक्त माइक्रोफोन डिवाइस का इस्तेमाल कर मुन्ना भाई एमबीबीएस की तरह नकल करने की कोशिश कर रहा था प्रशिक्षु. बता दें कि यह घटना रायगढ़ मिलिट्री स्कूल के हॉल नंबर 312 न्यू लिंक रोड पर स्थित ओशिवारा जोगेश्वरी पश्चिम परीक्षा केंद्र की है. 

पुलिस ने 22 साल के प्रशिक्षू कुशना दलवी को इस मामले में गिरफ्तार किया है.  कुशना इस पेपर को लिखते समय ईयर माइक्रोफोन डिवाइस की मदद से पेपर की नकल कर रहे थे. परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक की भूमिका निभा रहे पुलिस कर्मियों को कुशना की संदिग्ध हरकत पर संदेह हुआ 

पुलिस जांच में पता चला कि उसके साथी सचिन बावस्कर, प्रदीप राजपूत इस डिवाइस के जरिए पेपर में उत्तर हल करने में उसकी मदद कर रहे थे. कुशना मूल रूप से जालना के भोकरदन के मानपुर गांव के रहने वाले हैं. इस मामले में कुशना और उनके दो साथियों सचिन बावस्कर और प्रदीप राजपूत के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने कुशना के पास से एक मोबाइल सिम कार्ड, मोबाइल और नकल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ईयर माइक्रोफोन डिवाइस बरामद किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com