Yashasvi Jaiswal World Record: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया. जायसवाल ने 214 रनों की पारी खेली जिसमें 236 गेंद का सामना किया. अपनी ऐतिहासिक पारी में जायसवाल ने 14 चौके और 12 छक्के लगाए. बता दें कि जायसवाल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अबतक जायसवाल ने तीन टेस्ट मैच ही खेले हैं और 22 छक्के लगाने में सफल हो गए हैं. अभी दो टेस्ट मैच सीरीज में और खेलने हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम थे. रोहित ने एक टेस्ट सीरीज में कुल 19 छक्के लगाए थे. रोहित ने यह कमाल 2019 साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में किया था.
20 sixes in the series for Yashasvi Jaiswal - the most by a batter in a single Test series, with err the rest of this innings and two Tests still to come. Gulp.
— Ali Martin (@Cricket_Ali) February 18, 2024
जायसवाल ने एक पारी से बनाए कई शानदार रिकॉर्ड (Records broken by Yashasvi Jaiswal)
-एक टेस्ट सीरीज में 20 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज
- एक टेस्ट पारी में संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के
- 23 साल की उम्र से पहले किसी भारतीय द्वारा टेस्ट में सर्वाधिक बार 150+ का स्कोर
- लगातार दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय
- एक टेस्ट सीरीज में 500 रन बनाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज
- टेस्ट में 200 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
Vinod Kambli, Virat Kohli and Yashasvi Jaiswal are the only Indians to score back to back double centuries in Tests. pic.twitter.com/R4Jl6fZ8QD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 18, 2024
इसके अलावा बता दें कि यशस्वी जयसवाल और सुनील गावस्कर 22 साल की उम्र में एक टेस्ट सीरीज में 500 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. इस सीरीज में जायसवाल ने अबतक 545 रन 3 मैचों में बना लिए हैं. जिसमें दो दोहरा शतक उनके नाम दर्ज है.
यह भी पढ़ें:
एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल नहीं बल्कि IPL में इस खिलाड़ी से डरते थे गौतम गंभीर, खुद किया खुलासा
"दुर्भाग्य से वह...", इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने यशस्वी जायसवाल को लेकर की भविष्यवाणी
गांगुली से आगे निकले जायसवाल
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज
जायसवाल- इंग्लैंड के खिलाफ, 2024, 545 रन (2 टेस्ट बाकी)
सौरव गांगुली- पाकिस्तान के खिलाफ, 2007 में, (534 रन)
गौतम गंभीर (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ), 2008 में, (463 रन)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं