विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2025

बिहार : 85 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार

रामबाबू शांडिल्य, विपिन तिवारी के ससुर हैं और इस घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं. वह मनी लॉन्ड्रिंग में भी शामिल पाए गए हैं.

बिहार : 85 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पटना:

प्रवर्तन निदेशालय ने 85 करोड़ के लोन फ्रॉड मामले में पटना से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह मामला VSV कोऑपरेटिव बैंक से जुड़ा है, जहां फर्जी लोन खातों के माध्यम से जनता के पैसे की हेराफेरी की जा रही थी. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विपिन तिवारी, रामबाबू शांडिल्य, नितिन मेहरा और संदीप सिंह शामिल है. 

आरोपी विपिन तिवारी बैंक के तत्कालीन सीईओ हैं जिन्होंने फर्जी लोन खातों के जरिए धोखाधड़ी की और सार्वजनिक धन का गबन किया. रामबाबू शांडिल्य, विपिन तिवारी के ससुर हैं और इस घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं. वह मनी लॉन्ड्रिंग में भी शामिल पाए गए हैं. साथ ही वह उत्तर प्रदेश के पूर्वाचंल कोऑपरेटिव बैंक में 30 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले के एक अन्य मामले में नामजद आरोपी हैं. वहां रामबाबू बैंक के प्रमोटर और चेयरमैन रहे हैं. 

वहीं नितिन और संदीप ने विपिन की अपराध की रकम को छुपाने और इधर-उधर करने में मदद की थी. इस मामले में ED ने आरोपियों की मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी से जुड़ी गतिविधियों की जांच तेज कर दी है. इससे पहले भी ED ने ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए हैं.

फिलहाल सभी आरोपी हिरासत में हैं और जांच जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com