विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2021

Ind vs Eng 3rd Test: पंत के पहली पारी में 2, दूसरी में 1 रन, फैंस ने ऋषभ पंत को सुनायी खरी-खोटी

Eng vs Ind 3rd Test: पंत ने पहली पारी में सिर्फ दो रन का योगदान दिया था, तो दूसरी पारी में यह लेफ्टी बल्लेबाज सिर्फ एक ही रन बना सका और दोनों ही मौकों पर ओली रॉबिंसन ने पंत के बल्ले का मुंह बंद करते हुए उन्हें स्टंप्स के पीछे लपकवाया. वास्तव में पंत ने दोनों ही पारियों में बहुत ही ज्यादा निराश किया.

Ind vs Eng 3rd Test: पंत के पहली पारी में 2, दूसरी में 1 रन, फैंस ने ऋषभ पंत को सुनायी खरी-खोटी
Eng vs Ind 3rd Test: फैंस ऋषभ पंत से बहुत ही ज्यादा नाराज हैं
नयी दिल्ली:

लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन जब पुजारा और विराट नाबाद लौटे, तो करोड़ों भारतीय फैंस को उम्मीद हो चली थी कि चौथे दिन (मैच रिपोर्ट) बल्लेबाज इंग्लैंड की बढ़त के पार जाएंगे और मेजबानों के सामने अच्छा लक्ष्य रखेंगे, लेकिन सुबह के सेशन में ही रॉबिंसन ने भारतीय बल्लेबाजोंकी हवा निकाल दी. पुजारा अपने शुक्रवार के स्कोर 91 रन पर ही पवेलियन क्या लौटे कि मानो विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. दूसरे दिन भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे चालाकी दिखाने की कोशिश की थी, जो अंपायर ने रंगे हाथ पकड़ ली, तो चौथे दिन पंत के बैटिंग तेवर भी तव नहीं चले, जब फैंस उनकी ओर निहार रहे थे. 

अंपायर द्वारा आउट दिए जाने पर कोहली हो गए कंफ्यूज, पवेलियन लौटने लगे फिर रहाणे ने रोका

पंत ने पहली पारी में सिर्फ दो रन का योगदान दिया था, तो दूसरी पारी में यह लेफ्टी बल्लेबाज सिर्फ एक ही रन बना सका और दोनों ही मौकों पर ओली रॉबिंसन ने पंत के बल्ले का मुंह बंद करते हुए उन्हें स्टंप्स के पीछे लपकवाया. वास्तव में पंत ने दोनों ही पारियों में बहुत ही ज्यादा निराश किया और अब सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा बुरी तरह से भारतीय विकेटकीपर पर फूटा है और उन्होंने जमकर उन्हें सुनायी है. आप भी देखिए कि कैसे-कैसे ताने पंत के लिए कसे गए हैं. 

हर्षा भोगले ने भी ऋषभ पंत पर ताना मारा है

इस फैन ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की धरती पर पंत की तुलना की है

फैंस अगले मैच में पंत को बाहर बैठाने की बात भी कह रहे हैं

रोहित शर्मा ने की चेतेश्वर पुजारा की तारीफ तो आलोचकों को ऐसा कहकर दिया मुंहतोड़ जवाब

यह देखिए...

फैंस ऋषभ पंत से बहुत ही ज्यादा खुश हैं

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: