India vs England 2nd T20I: पहले टी20 में हार के बाद इंग्लैंड को शनिवार को चेपक में एक समय जीत की उम्मीद जगी थी, लेकिन इस पर आखिरी में नाबाद अर्द्धशतकवीर तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने एक सुपर से ऊपर पारी से पानी फेर दिया. एक और हार के बाद भारतीय दिग्गजों को इंग्लिश टीम की खिंचाई करने का मौका मिल गया. और इन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया. दरअसल, पिछले मैच में पांच विकेट सेहार के बाद इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भारतीय स्पिनरों के सामने पस्त पड़ने की वजह धुएं को बताया था. जाहिर है कि इस "बहाने" का जवाब देने के लिए भारतीय दिग्गज इंतजार कर रहे थे. और चेपक में एक और जीत के बाद शास्त्री ही नहीं, बल्कि गावस्कर ने भी इस बयान का जमकर मजाक उड़ाया. शास्त्री ने खिंचाई की, तो उनके जवाब को सोशल मीडिया ने हाथों-हाथ लपक लिया.
Ravi Shastri - you don't need the smog tonight. It sneaked through.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2025
Sunil Gavaskar - Chakravarthy might be asking if there's any smog? pic.twitter.com/MDWpwaNGks
चेपक में इंग्लैंड की बैटिंग के दौरान एक बार फिर से वरुण चक्रवर्ती की प्रचंड गुगली ने हैरी ब्रूक को धुआं-धुआं कर दिया. चक्रवर्ती की बेहतरीन गेंद हैरी के पैड और बैट के बीच में बने "गलियारे" को चीरते हुए स्टंप्स को बिखेर गई, तो शास्त्री ने अनूठे अंदाज में हैरी से मजे लिए. शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा," आज की रातआ आपको धुएं की जरुरत नहीं." वहीं, गावस्कर ने कहा, "चक्रवर्ती हैरी से पूछ सकते हैं कि क्या आज कोई धुआं था"
रवि शास्त्री को फैंस का भी साथ मिलना शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक कमेंट हैं
Haha, right? It's like the smog has its own game plan! And I can totally picture Chakravarthy looking around like, "Wait, did I miss the memo?" Hope the players are ready for a clear night ahead! 🌟
— Mohammed Zaheer 🇮🇳 (@CmaZaheer) January 25, 2025
फैंस का ह्यूमर एक कदम आगे जाता दिख रहा है. इस फैन ने हैरी को चेन्नई की विफलता के लिए तर्क प्रदान किया है
Ravi Shastri owned brook for giving vadapav level excuses
— charan (@steynvirat) January 25, 2025
प्रशसंक हैरी को याद दिला रहे हैं. और यह स्मोक या फॉग उनका पीछा आसानी से नहीं छोड़ने जा रहा है क्योंकि भारतीय फैंस एक बार जिस बात को पकड़ लेते हैं, वह आसानी से नहीं जाने देते
— Secular Chad (@SachabhartiyaRW) January 25, 2025
भारतीय तो भारतीय, पूर्व इंग्लिश दिग्गज भी हैरी को नहीं छोड़ रहे हैं. आप देखिए माइकल वॉन का कमेंट
MICHAEL VAUGHAN ROST HARRY BROOK #INDvENG #harrybrook pic.twitter.com/GRBmKPdf5d
— FREE HIT (@FREEHIT06) January 25, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं