विज्ञापन

Ind vs Eng 2nd ODI: "मैंने अपनी पारी को...", रोहित ने किया 32वें शतक के पीछे के प्लान का खुलासा

Ind vs Eng 2nd ODI: पहले वनडे की नाकामी के बाद आलोचकों ने इस फॉर्मेट में भी रोहित पर उंगली उठाना शुरू कर दिया था, लेकिन बात और आगे बढ़ती, उससे पहले ही शर्मा जी ने मुद्दा खत्म कर दिया

Ind vs Eng 2nd ODI: "मैंने अपनी पारी को...", रोहित ने किया 32वें शतक के पीछे के प्लान का खुलासा
Rohit Sharma's super century: रोहित ने इस फॉर्मेट में अगले कुछ समय के लिए आलोचकों को शांत कर दिया है
नई दिल्ली:

Rohit Sharma's statment after victory:  भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार को कटक में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीत सुनिश्चित करने के बाद शतक के पीछे की रणनीति का खुलासा किया. रोहत ने कहा, "उन्होंने अपनी पारी को टुकड़ों में बांटा. और इसी के हिसाब से बैटिंग की. वहीं, पिच पर लंबा समय गुजारना, शतक बनाना और टीम के लिए योगदान देना वास्तव में बहुत ही आनंददायक रहा." रोहित बोले, "कटक का मैच सीरीज को देखते हुए बहुत ही महत्वपूर्ण था. ऐसे में मैंने अपनी पारी को टुकड़ों में प्लान किया कि मैं कैसी बैटिंग करना चाहता था. यह फॉर्मेट टी20 से लंबा, लेकिन टेस्ट के मुकाबले छोटा है. मैं यहां ज्यादा से ज्यादा देर तक बैटिंग करना चाहता था और मेरा पूरा ध्यान इसी पर था", भारतीय कप्तान बोले, "जब आप काली मिट्टी पर खेलते हो, तो यहां पर गेंद टप्पा खाने के बाद थोड़ा फिसलता है. ऐसे में आपको पारी की शुरुआत में बैट का पूरा फेस सामने रखते हुए शॉट खेलना होता है"

यह प्लान था  इंग्लिश बॉलरों का

रणनीति का खुलासा करते हुए रोहित ने कहा, "इंग्लिश बॉलरों ने शरीर की लाइन और स्टंप्स पर गेंदबाजी की. यही वह समय था, जब मैंने अपना प्लान तैयार किया और खाली स्थान से शॉट खेलने की कोशिश की", रोहित ने कहा, "मुझे गिल और अय्यर से भी अच्छा सहयोग मिला. गिल एक शानदार खिलाड़ी हैं. गिल हालात से प्रभावित नहीं होते. और अगर मैं गलत नहीं हूं, तो आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं."

इस स्टेज से मैच कहीं भी जा सकता है

रोहित ने अपनी पारी पर और रोशनी डालते हुए कहा, "पारी के बीच के ओवर बहुत ही अहम होते हैं. यह ऐसी स्थिति होती है, जहां से मैच किसी भी टीम के पाले में जा सकता है. अगर आप इन ओवरों को अच्छी तरह से भुना लेते या नियंत्रित कर लेते हैं, तो फिर आपको आखिरी के ओवरों में चिंतना करने की जरुरत नहीं है. नागपुर में भी इन ओवरों में हमने अच्छा प्रदर्शन करते हुए विकेट चटकाए. जब आप नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहते हैं, तो रन बनाना आसान नहीं होता."

"फिर हमें कोई बात सोचने की जरूरत नहीं"

आगे की प्लानिंग के सवाल पर रोहित बोले, "हम जीतने के अलावा खुद को बेहतर भी बनाते रहना है. हम किसी खास क्षेत्र पर काम नहीं करना चाहते, लेकिन हमें बतौर खिलाड़ी और टीम हम समग्र रूप से लगातार बेहतर करना चाहते हैं. यही वह बात है, जो हम करना चाहते हैं. जब तक खिलाड़ी इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि उन्हें क्या करना है और अगर वह ऐसा करते रहते हैं, तो फिर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: