विज्ञापन

ये 6 हैं देश के सबसे अमीर कॉमेडियन्स, चौथा वाला तो कर चुका है 1 हजार फिल्मों में काम

एक्टिंग की विधा में सबसे कठिन काम कॉमेडी को ही माना जाता है. स्टैंडअप कॉमेडी या शोज में भी कॉमिक टाइमिंग ही कमाल दिखाती है. यही वजह है कि बहुत से कॉमेडियन्स अपना अलग नाम और पहचान रखते हैं.

ये 6 हैं देश के सबसे अमीर कॉमेडियन्स, चौथा वाला तो कर चुका है 1 हजार फिल्मों में काम
6 richest comedians of india: ये है देश के टॉप 6 सबसे अमीर कॉमेडियन्स
नई दिल्ली:

एक्टिंग करना ही आसान काम नहीं है. और, एक्टिंग में अगर कॉमेडी करना हो या सिर्फ कॉमेडी ही करना हो तो भी बहुत मुश्किल काम है. कॉमेडी फिल्में या कॉमेडी शोज भले ही हल्के फुलके होते हों लेकिन एक्टिंग की विधा में सबसे कठिन काम कॉमेडी को ही माना जाता है. स्टैंडअप कॉमेडी या शोज में भी कॉमिक टाइमिंग ही कमाल दिखाती है. यही वजह है कि बहुत से कॉमेडियन्स अपना अलग नाम और पहचान रखते हैं. इतना ही नहीं ये कॉमेडियन्स अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं. हम आपको देश के ऐसे छह कलाकारों के नाम. जो बन गए हैं देश के रिचेस्ट कॉमेडियन

कपिल शर्मा

कपिल शर्मा का नाम अब दुनियाभर में जाना माना है. वो कॉमेडियन होने के साथ साथ एक अच्छे होस्ट हैं और एक्टर भी हैं. उन्हें 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' जीतने के बाद पहचान मिली. और, बाद में उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' शुरू किया. ये शो अब देश के कई दर्शकों का फेवरेट शो बन चुका है. इस शो के बाद वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टीवी कॉमेडियनों में से एक बुन चुके हैं. उनकी नेटवर्थ 300 करोड़ रु. बताई जाती है.

जॉनी लीवर

जॉनी लीवर एक सीनियर और तजुर्बेकार कॉमेडियन हैं. जिन्होंने तीन दशकों से ज्यादा समय तक दर्शकों को एंटरटेन किया है. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. असल मायने में कॉमेडी को आर्ट के तौर पर पहचान दिलाने में भी उनका अहम कॉन्ट्रिब्यूशन रहा है. उनकी नेटवर्थ 277 करोड़ रु. बताई जाती है.

गौरव कपूर

गौरव कपूर एक फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूब स्टार हैं. उनकी मजेदार बातें और रोजमर्रा की लाइफ पर बेस्ड हंसी-मजाक लोगों को बहुत पसंद आता है. वो यूट्यूब, लाइव शो और ब्रांड डील्स से भी बहुत पैसा कमाते हैं. उनकी नेटवर्थ 90 करोड़ रु. बताई जाती है.

ब्रह्मानंदम

ब्रह्मानंदम भारत के सबसे सफल कॉमेडियन हैं. साउथ की फिल्मों का वो जाना माना नाम हैं. उनका जन्म 1956 में आंध्र प्रदेश में हुआ था. पहले वो एक टीचर हुआ करते थे. फिर उन्होंने एक्टर बनने का फैसला किया. वो करीब हजार से ज्यादा फिल्मों में काम चुके हैं. जिसकी वजह से उनके नाम पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्हें पद्म श्री अवार्ड से भी नवाजा गया है. उनका कॉमेडी का तरीका तेलुगु फिल्मों में एक मिसाल बन चुका है. उनकी नेटवर्थ मार्च 2025 490 करोड़ रु. बताई जाती है.

वीर दास

वीर दास स्टैंड-अप कॉमेडी और बॉलीवुड फिल्मों जैसे 'देल्ही बेली' और 'गो गोआ गॉन' के लिए फेमस हैं. उनके नेटफ्लिक्स स्पेशल और इंटरनेशनल शोज उन्हें दुनिया भर में एक खास पहचान दिलवा चुके हैं. उनकी नेटवर्थ 82 करोड़ रु. के करीब है.

राजपाल यादव

राजपाल यादव एक फेमस बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन हैं. अपनी एक्टिंग के दम पर वो कई डायरेक्टर्स के फेवरेट बन चुके हैं. इसके साथ ही फैन्स के दिलों पर भी राज करते हैं. कॉमेडी के अलावा दूसरे जोनर में भी राजपाल यादव अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं. उनकी नेटवर्थ 80 करोड़ रु. के करीब बताई जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: