विज्ञापन

जाफर एक्सप्रेस रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन पूरा, 33 आतंकी ढेर... पाकिस्तानी आर्मी का दावा, BLA बोला- अभी 150 बंधक हमारे पास

बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा (केपी) की प्रांतीय राजधानी पेशावर जा रही ट्रेन का रास्ते में बीएलए ने अपहरण कर लिया था और 400 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था. पाकिस्‍तानी सेना ने इस ट्रेन को छुड़वा लिया है और सभी आतंकियों को ढेर कर दिया है.

बलूचिस्तान ट्रेन रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा...

क्‍वेटा:

पाकिस्‍तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. पाक आर्मी ने 346 बंधकों को रेस्क्यू किया. 24 घंटे से भी ज्‍यादा समय तक चले इस ऑपरेशन में 33 बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के लड़ाकों को मार गिराया, जिन्‍होंने ट्रेन को हाईजैक किया था. पाकिस्‍तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने टीवी चैनल ‘दुनिया न्यूज' को बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर मौजूद सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया. लेफ्टिनेंट जनरल शरीफ ने कहा, 'सशस्त्र बलों ने सभी आतंकवादियों को मार गिराया और सभी यात्रियों को सुरक्षित छुड़ाकर आज (बुधवार) शाम को अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया.' उन्होंने बताया कि मंगलवार को ट्रेन पर हमला करके विद्रोहियों ने 21 यात्रियों को मार डाला. इस घटना में अर्धसैनिक बल के चार जवान भी मारे गए. 

बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर कब्जा कर बंधक बनाए गए 21 यात्रियों और अर्धसैनिक बलों के चार जवानों की हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नौ डिब्बों में लगभग 400 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी विद्रोहियों ने विस्फोटकों का इस्तेमाल कर ट्रेन को बेपटरी कर दिया और उस पर कब्जा कर लिया.‘बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी' (बीएलए) ने मंगलवार को इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

Latest and Breaking News on NDTV

  1. बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा (केपी) की प्रांतीय राजधानी पेशावर जा रही ट्रेन का रास्ते में बीएलए ने अपहरण कर लिया था और 400 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था.
  2. एक विश्वसनीय सुरक्षा सूत्र ने पुष्टि की, "ऑपरेशन समाप्त हो गया है. सभी बंधकों को रिहा करा लिया गया है. कुल 346 लोगों को बचाया गया, जिसमें 168 को मंगलवार रात और 178 को बुधवार को बचाया गया. बीएलए के 33 हमलावरों को मार गिराया गया.'
  3. सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि आतंकवादी महिलाओं और बच्चों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'अभियान अत्यधिक सावधानी और कौशल के साथ चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप कई लोगों की जान बच गई.' 
  4. आतंकवादियों की क्रूरता का शिकार हुए यात्रियों की संख्या का पता लगाया जा रहा है.' यह भी पता चला कि हमलावरों का हैंडलर, हमले के पीछे का मास्टरमाइंड, अफगानिस्तान के आतंकवादियों के साथ सक्रिय संपर्क में था.
  5. बीएलए अलगाववादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है. अपुष्ट दावों में कहा गया था कि उन्होंने सभी महिलाओं और बच्चों को रिहा कर दिया था और 200 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया गया था. दावा किया गया था कि सभी बंधक पंजाब प्रांत से थे और सुरक्षा बलों के सदस्य थे. बीएलए ने यह भी दावा किया कि उनके पहचान पत्रों की जांच करने के बाद अपहृत सुरक्षाकर्मियों में से कम से कम 20 को मार दिया गया. 
  6. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बुधवार दोपहर को पाकिस्तान की सरकार को 20 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वो बंधकों की अदला-बदली कर ले या फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे. बीएलए ने दावा किया है अब तक उसने 100 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है और 150 लोगों को बंधक बनाकर रखा है. उसने साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तानी सेना अगर लगातार उनके खिलाफ ऑपरेशन चलाती रही तो वो शेष बंधकों को भी मार डालेंगे.
  7. जाफर ट्रेन हाईजैक में बंधक बनाए गए लोगों की बलूचिस्तान के लड़ाकों ने एक लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 180 लोगों के नाम शामिल हैं. पाकिस्तानी सरकार की ओर से 200 ताबूत भेजे गए हैं, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.
  8. बलूचिस्तान ट्रेन रेस्‍क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें पाकिस्‍तान आर्मी के साथ कुछ लोग एक ट्रेन की ओर भागते हुए नजर आ रहे हैं. इस ट्रेन में पाकिस्‍तान आर्मी के कई हथियारबंद जवान भी खड़े हैं. मालगाड़ी जैसी दिखने वाली इस ट्रेन को रिलीफ ट्रेन बताया जा रहा है, जिसे बंधन बनाए गए लोगों को वापस लाने के लिए भेजा गया था. पाकिस्‍तान सेना के जवानों को इसमें भेजा गया था, जिन्‍होंने इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचा दिया है. 
  9. बीएलए को पाकिस्तान, ईरान, चीन, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ ने आतंकी संगठन घोषित किया है.
  10. बता दें कि मंगलवार को, बड़ी संख्या में बीएलए आतंकवादियों ने बलूचिस्तान में बोलान दर्रे के ढाबर इलाके में पटरी को उड़ाकर जाफर एक्सप्रेस यात्री ट्रेन को रुकने के लिए मजबूर किया. सुरक्षा बलों और रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की कि बोलान दर्रे की सुरंग संख्या आठ के पास ट्रेन पर हमला हुआ था.

'चीखने-चिल्लाने लगे...' बंधकों की आपबीती 

Latest and Breaking News on NDTV

हाईजैक ट्रेन से छूटकर आए लोगों ने बताया कि उस समय क्‍या मंजर था. उग्रवादी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की कैद से रिहा हुए एक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय ट्रेन को हाईजैक किया गया, उसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया और वे चीखने-चिल्लाने लगे. ट्रेन में मौजूद सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन में ही लेट गए थे. इस दौरान हमने ब्लास्ट और फायरिंग की आवाजें भी सुनीं. उन्होंने बताया, "मैं और मेरी पत्नी ट्रेन में सवार थे. इसके बाद बंदूकधारियों ने हमें ट्रेन से नीचे उतारा और वहां से सुरक्षित जाने दिया. वहां से निकलने के बाद हम लोग पैदल ही सुरक्षित लौट पाए हैं.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: