![Ind vs Eng 2nd ODI: रोहित अपना ही मेगा रिकॉर्ड तोड़ने से चूके, लेकिन इस कारनामे से फैंस को किया मस्त Ind vs Eng 2nd ODI: रोहित अपना ही मेगा रिकॉर्ड तोड़ने से चूके, लेकिन इस कारनामे से फैंस को किया मस्त](https://c.ndtvimg.com/2025-02/c689gs9_rohit_625x300_09_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rohit Sharma back in form: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए इंग्लैड के खिलाफ रविवार को कटक में 90 गेंदों पर 12 चौकों और 7 छक्कों से 119 रन की पारी खेली. यह रोहित का वनडे में 32वां शतक रहा. लेकिन साथ ही यह रोहित के करियर में बनाए गए 32 में से दूसरा सबसे तेज शतक रहा. यहां वह अपना ही सबसे तेज वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे, लेकिन रोहित 13 गेंदों (Rohit misses record by 13 balls) से यह मेगा रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.
रोहित का सबसे तेज शतक
रोहित ने अपने करियर का सबसे तेज शतक साल 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ साल 2023 में बनाया था. तब भारतीय कप्तान ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी. अगर रविवार को रोहित अपनी पारी को और बेहतर प्लान करते, तो वह इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे. लेकिन रोहित का 32वां शतक 76 गेंदों पर आया और वह कुल 13 - गेंदों के अंतर से अपना ही सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. बहरहाल, रोहित ने कटक में रविवार को करियर का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा.
ये हैं रोहित के सबसे तेज 5 वनडे शतक
गेंद बनाम जगह साल
63 अफगानिस्तान दिल्ली 2023
75 इंग्लैंड कटक 2025
82 इंग्लैंड नॉटिंघम 2018
82 न्यूजीलैंड इंदौर 2023
84 विंडीज गुवाहाटी 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं