India vs England Test Series 2024: भारतीय टीम अभी अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड की मेजबानी करनी है. इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. भारत ने केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति मजबूत की थी और टीम इंडिया जब इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करने की होगी. शुक्रवार देर रात बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया कै ऐलान किया है. चयनकर्ताओं ने जिस चयन किया है, उसमें उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी जगह मिली है. ध्रुव जुरेल को पहली बार टीम इंडिया का कॉप अप मिला है.
कौन हैं ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल 2020 में हुए अंडर-19 विश्व कप में भारत के उप-कप्तान थे. 22 वर्षीय ने विदर्भ के खिलाफ 2022 रणजी ट्रॉफी मैच में उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था. ध्रुव जुरेल ने अब तक 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने एक शतक और पांच अर्द्धशतक सहित 790 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 249 रन रहा. उन्होंने 10 लिस्ट-ए और 23 टी20 गेम भी खेले हैं. आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने जुरेल को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये पर खरीदा था. उन्होंने 2023 में अपना आईपीएल डेब्यू किया और रॉयल्स के लिए 13 मैच खेले, जिसमें 172.72 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए. राजस्थान ने आईपीएल 2024 के लिए उन्हें रिटेन किया है.
यह भी पढ़ें: "मैं विश्व कप टीम...", टी20 विश्व कप में खेलने को लेकर अक्षर पटेल के बयान ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने किया इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए स्क्वाड का ऐलान, शमी और ईशान को नहीं मिली जगह
ध्रुव जुरेल पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गई भारत ए टीम का हिस्सा थे. उन्होंने बेनोनी में दूसरे मैच में 69 रन बनाए थे. ध्रुव जुरेल फिलहाल रणजी में अपना जलवा बिखेर रहे हैं और हाल ही में अलाप्पुझा में रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के ग्रुप गेम में केरल के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए उन्होंने 63 रन बनाए थे. उन्हें टीम में तीसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया है.
ध्रुव जुरेल की कहानी भी बेहद प्रेरणादायक है. साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले ध्रुव जुरेल ने घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन करके अपना नाम कमाया है. ध्रुव जुरेल ने दैनिक जागरण से बात करते हुए कहा,"मैं आर्मी स्कूल में पढ़ता था. स्कूल की जब छुट्टियां हुई तो मैंने कैंप करने का सोचा. आगरा में एकलव्य स्टेडियम में मैं तैराकी सीखने गया था. वहां बच्चे क्रिकेट खेलने आए थे, मुझे भी क्रिकेट खेलने का शौक था. स्विमिंग पूल के साथ ही मैंने क्रिकेट का भी फार्म भर दिया और यह बात मैंने अपने पापा से छुपाई. बाद में जब पापा को पता चला तो उनसे काफी डांट भी पड़ी, लेकिन बाद में वह मान गए."
ध्रुव जुरेल ने आगे बताया,"उन्होंने किसी से पैसे उधार लेकर मेरे लिए 800 रुपये का बल्ला खरीदा था. दो सप्ताह बाद कोई टूर्नामेंट था तो मैंने पिताजी को बोला कि मुझे क्रिकेट किट चाहिए, तो पापा ने पूछा कि कितने की आएगी. मैंने जब बोला की छह से सात हजार रुपये की आएगी तो वह चौक गए और उन्होंने मुझे क्रिकेट खेलने के लिए मना किया. ये रकम हमारे लिए बहुत बड़ी थी. तब मैंने मां से किट की जिद की. उनके पास एक ही सोने की चेन थी और उन्होंने उसे बेचकर मेरे लिए पहली क्रिकेट किट खरीदी थी."
यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: 6,4,4,4,6..शाहीन अफरीदी की हुई जबरदस्त धुनाई, एक ही ओवर में हीरो से बने जीरो, मुंह छुपाते आए नजर
ध्रुव जुरेल ने आगे कहा,"मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि मेरा चयन इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट टीम के लिए हुआ है. सुनकर बहुच अच्छा लगा." उन्होंने आगे कहा,"पापा को जब बताया तो बहुत खुश हुए और पूछा कि कौन सी भारतीय टीम में चयन हुआ है. मैंने कहा रोहित भइया और विराट भइया वाली भारतीय टीम में. ये मेरे और पूरे परिवार के लिए भावुक करने वाला है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं