विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2021

Ind vs Eng 1st T20I: टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ विराट और रोहित की रहेगी इन बड़े रिकॉर्डों पर नजर

Ind vs Eng 1st T20I: मार्टिन गप्टिल के 2839 रन हैं और छक्कों के मामले में 139 नंबर के साथ सबसे धनी बल्लेबाज हैं! वैसे रिकॉर्ड पर नजर इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन की भी रहेगी, जो 97 मैचों में 2278 रन के साथ सातवें नंबर पर हैं. और उनकी नजर छठे नंबर पर चल रहे मोहम्मद हफीज पर लगी है, जिनके 99 मैच में 2323 रन हैं.

Ind vs Eng 1st T20I: टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ विराट और रोहित की रहेगी इन बड़े रिकॉर्डों पर नजर
Ind vs Eng 1st T20I: विराट पर फॉर्म के लिहाज से नजरें रहेंगी
नई दिल्ली:

भारत और इंग्लैंड के बीच  पांच मैचों की बहुप्रतीक्षित टी20 सीरीज का आगाज शुक्रवार से नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) से होगा. और यह एक ऐसी सीरीज है, जिसमें कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के निशाने पर कुछ रिकॉर्ड रहेंगे. बता दें कि टी20 कैटेगिरी में विराट कोहली तीन हजार के आंकड़े से केवल 72 रन दूर हैं. अगर वह यह कारनामा कर लेते हैं, तो तीनों फॉर्मेटों में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. 

श्रीलंकाई बल्लेबाज के आउट पर मचा बवाल, आखिर अंपायर ने कैसी की इतनी बड़ी गलती, VIDEO

वहीं, रोहित की बात करें, तो इस भारतीय बल्लेबाज के पास न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है. और यह मौका रहेगा सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में. हिटमैन के खाते में टी20 में फिलहाल 127 छक्के हैं और मार्टिन गप्टिल को नंबर-1 की पायदान से हटाने के लिए कोहली को सीरीज में 13 छक्के जड़ने होंगे, जो रोहित की फॉर्म और क्षमता को देखते हुए ज्यादा मुश्किल बात नहीं है. वहीं, रोहित अगर 67 रन और बना लेते हैं, तो वह टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे.

अंग्रेजों के दिमाग से नहीं निकल रहा पिच का भूत, कप्तान इयॉन मोर्गन बोले कि...

मार्टिन गप्टिल के 2839 रन हैं और छक्कों के मामले में 139 नंबर के साथ सबसे धनी बल्लेबाज हैं! वैसे रिकॉर्ड पर नजर इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन की भी रहेगी, जो 97 मैचों में 2278 रन के साथ सातवें नंबर पर हैं. और उनकी नजर छठे नंबर पर चल रहे मोहम्मद हफीज पर लगी है, जिनके 99 मैच में 2323 रन हैं. मोर्गन की नजर भी छक्कों के माामले में जरूर रोहित पर लगी होगी क्योंकि रोहित के 127 छक्कों के बाद अगर किसी बल्लेबाज के सबसे ज्यादा टी20 में छक्के हैं, तो वह मोर्गन ही हैं, जो अभी तक 113 छक्के लगा चुके हैं. और यह पूरी दुनिया जानती ही है कि जब मोर्गन का बल्ला बोलता है, तो फिर हालात कैसे होते हैं.  

VIDEO: कुछ समय पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com