मेजबान श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को नॉर्थ साउंड में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऐसी घटना घटी कि अभी तक दुनिया भर में बवाल मचा हुआ है. बहस हो रही है और फैंस अंपायरिंग को कोस रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि फैसला तीसरे अंपायर ने दिया. घटना घटी श्रीलंकाई ओपनर दनुष्का गुणाथिलका (Danushka Gunathilaka) के साथ. यह घटना तब घटी, जब केरोन पोलार्ड पारी का 22वां ओवर लेकर आए. और वास्तव में टीवी अंपायर की यह गलती नहीं, बल्कि यह फैसला ब्लंडर के दायरे में आता है. पोलार्ड की पहली ही गेंद को गुणाथिलका ने सामने की ओर टैप किया और आगे की तरफ हल्का मूव किया. इस दौरान नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज आधी पिच पर आ गए थे. बहरहाल, पोलार्ड गेंद को पकड़ने के लिए गुणाथिलका के एकदम नजदीक पहुंच गए. सोशल मीडिया पर फैंस इस फैसले से बहुत आहत हुए और प्रशंसकों के प्रतिक्रिया #NOTOUT शीर्षक के तहत तेजी से वायरल हो रही हैं.
पंत को पंत बने रहने देने में ही टीम का फायदा है, रोहित शर्मा ने कहा
This rare dismissal has sparked outrage. Surely it wasn't deliberate!
— Fox Cricket (@FoxCricket) March 11, 2021
MORE: https://t.co/roxIfLJm8E
@windiescricket pic.twitter.com/CRcYmk2l08
इस दौरान गुणाथिलका ने सामने की ओर देखते हुए पीछे हटने की कोशिश की. गुणाथिलका को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि गेंद कहां है. ऐसे में जब पोलार्ड गेंद को उठाने के बाद नाराजगी दिखायी. पोलार्ड का रवैया ऐसा था कि मानो गुणाथिलका ने यह सब जानकर किया हो. पोलार्ड ने 'आब्स्ट्रक्शन द फील्ड' नियम के तहत अपील की और हैरानी की बात यह रही कि तीसरे अंपायर ने तब गुणाथिलका को आउट दे दिया, जब उन्होंने जानते-बूझते हुए यह नहीं किया था. जो कुछ भी हुआ, वह दुर्घटना के तहत हुआ था और आईसीसी का नियम 37.2 खुद साफ-साफ कहता है.
37.2 बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाएगा अगर:
अगर बाधा दुर्घटना या संयोगवेश हुयी है. या बाधा बल्लेबाज के खुद को चोट से बचाने के कारण हुयी है.
या
अगर बल्लेबाज नियम 34.3 के तहत अपना विकेट बचाने के लिए दूसरी बार या बार-बार गेंद को हिट करता है. नियम 34.3 कहता है कि अगर गेंद नियमानुार एक बार से ज्यादा हिट हुयी है, तो भी बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जा सकता.
That is extremely poor officiating and understanding the laws of the game. To categorically take the view that it was intentional is a joke.
— Ashwin Ranchhod (@NZFatso) March 11, 2021
मतलब यह है कि आब्स्ट्रक्शन द फील्ड के तहत नीयत (जानते-बूझते) ही आउट देने का सबसे बड़ा आधार है. और वीडियो देखकर कोई छोटा क्रिकेटर बच्चा भी यह समझ सकता है कि जो श्रीलंका और विंडीज वनडे में हुआ, उसमें दनुष्का गुणाथिलका ने जो कुछ भी किया, वह अनजाने में किया. ऐसे में टीवी अंपायर निजेल डगुइड ने कैसे उन्हें आउट दे दिया, यह किसी को भी समझ में नहीं आ रहा और फैंस इस आउट दिए जाने पर बहुत ही गुस्से में हैं और सोशल मीडिया पर कड़े रिएक्शन आ रहे हैं.
Vijay Hazare Trophy 2021: पृथ्वी शॉ का एक और धमाकेदार शतक, बने ऐसे पहले बल्लेबाज
थर्ड अंपायर को लेकर दर्शकों की नाराजगी भरी प्रतिक्रिया हो रही है
Third umpire was on the rum punch or stronger....
— jim maxwell (@jimmaxcricket) March 11, 2021
एक और रिएक्शन
Disgraceful decision... in no way was this wilful or deliberate - he had no idea where the ball was!
— ????????RP Reynolds(@ThatAllUGot) March 11, 2021
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं