Hardik Pandya को अक्सर नजर लग जाती है. और World Cup 2023 में शुक्रवार को बांग्लादेश (Ind vs Ban) के खिलाफ भी मानो किसी जालिम की नजर उन्हें लग गई. अच्छा भला मजे में बॉलिंग कर रहे थे, लेकिन अचानक से ही अपनी ही गेंद पर शॉट को रोकने की कोशिश में लड़खड़ा गए. और ऐसा लगा कि मानो टखना मुड़ गया. चोट की स्थिति जब साफ होगी, तब होगी, लेकिन खूब जोर लगाने के बावजूद भी हार्दिक (Hardik Panda Injured) आगे गेंदबाजी नहीं ही कर सके और मैदान से बाहर लौट आए.
IND vs BAN Live Blog
Hardik Pandya going off...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2023
- Hoping he is alright soon. pic.twitter.com/OaD2E8dz2Q
घटना हार्दिक के फेंके पारी के नौवें ओवर में घटी. और हार्दिक बहुत ज्यादा कराहते नजर आए. टीम इंडिया के फिजियो ने मैदान पर दौड़कर तमाम जरूरी उपचार भी किया. उनके लौटने के बाद हार्दिक ने प्रयास जरूर किया फिर से गेंदबाजी शुरू करने का, लेकिन दर्द ने इसकी इजाजत नहीं दी. और पांड्या बुझे मन से पवेलियन लौट गए. बहरहाल, इन तस्वीरों ने पंडितों, पूर्व क्रिकेटरों और करोड़ों फैंस को बहुत ही ज्यादा चिंतित कर दिया. और उनकी यह चिंता सोशल मीडिया पर कमेंटों में साफ देखने को मिला. हार्दिक की तस्वीर परेशान करने वाली हैं. करोड़ों क्रिकेटफैंस प्रार्थना कर रहें कि यह ऑलराउंडर जल्द से जल्द दर्द से पिंड छुड़ाकर फिर से गेंदबाजी करने लौटे. देखते हैं कि क्या होता है
Best wishes
— Thums Up (@ThumsUpOfficial) October 19, 2023
दो राय नहीं कि चिंता की बात बहुत ही ज्यादा है. और तब तक तो दिल धक-धक करता ही रहेगा, जब तक पांड्या फिर से जल्द मैदान पर नहीं दिखते या फिर प्रबंधन की तरफ से कोई सफाई नहीं आती
Major concerns for India pic.twitter.com/BJ0Xh4yC88
— Tanveer Hassan (@tanveercric56_) October 19, 2023
वास्व में यह बहुत ही ज्यादा चिंता की बात है कि हार्दिक के बाकी ओवरों का कोटा कौन फेंकेगा. और यह भारत के लिए किस रूप में सामने आता है. दो राय नहीं कि असर तो पड़ेगा ही पड़ेगा.
not a good sign. worst case scenario. replacement kaun hai like for like agar bahar se laana pada toh. have we developed anyone who can bowl seam and bat. @poserarcher
— Avi Chan (@BNBavi) October 19, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं