विज्ञापन

Ind vs Ban: "यहां रन बनाना मुश्किल था, ऐसे में हमने...", गिल ने किया शतक के सीक्रेट का खुलासा

Shubman Gill's century: गिल ने मैच के बाद शतक को डिकोड करते हुए युवाओं को बता दिया कि हालात विशेष में क्या करना चाहिए

Ind vs Ban: "यहां रन बनाना मुश्किल था, ऐसे में हमने...", गिल ने किया शतक के सीक्रेट का खुलासा
ICC Champions Trophy 2025:
नई दिल्ली:

Champions Trophy 2025: वीरवार को टीम इंडिया के शुरू हुए विजयी अभियान में भारत की जीत में शानदार शतक जड़ने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मैच के बाद कहा कि यह अभी तक उनकी सबसे संतोषजनक पारी रही. और जिस तरह उन्होंने प्रदर्शन किया, उससे मैं बहुत ही खुश हूं. गिल ने जीत के लिए मिले 229 रनों का पीछा करते हुए 129 गेंदों पर बिना आउट हए 101 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने 9  चौके और 2 छक्के लगाए. और यह उनकी पारी ही सबसे बड़ी वजह रही कि टीम इंडिया ने पहला ही मैच में जीत के साथ आगाज किया. 

उन्होंने कहा, "जब रोहित और मैं बैटिंग के लिए गए, तो हमें लगा कि गेंद पर शॉट लगाना आसान नहीं है क्योंकि जो गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी, वह अच्छी तरह बल्ले पर नहीं आ रही थी", गिल बोले, "ऐसे में मैंने तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी कदमों का इ्स्तेमाल करने के बारे में सोचा और तीज गज के घेरे से ऊपर शॉट खेलने की कोशिश की."

शतकवीर बल्लेबाज ने कहा, "जब स्पिनर बॉलिंग के लिए आए, तो विराट भाई और मैं बीच पिच पर बातें कर रहे थे कि फ्रंटफुट पर सिंगल्स निकालना आसान नहीं है. इसलिए हम बैकफुट से सिंगल्स निकालेंगे. और जब जमीनी शॉट खेलना भी आसान नहीं था, तो हमने स्ट्राइक-रोटेट करने का फैसला किया. एक स्टेज पर हमारे ऊपर दबाव था." उन्होंने कहा, "बाहर से संदेश भेजा गया था कि मुझे आखिर तक बैटिंग करने की कोशिश करनी है और मैंने ऐसा ही करने की कोशिश की. जड़े दो छक्कों पर गिल बोले, "पहले छक्के ने मुझे बहुत ही कॉन्फिडेंस दिया, जबकि दूसरे ने मुझे छक्के ने शतक के नजदीक पहुंचने में मदद की. ऐसे में दोनों ही छक्के संतोषजनक रहे"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: