विज्ञापन

Ind vs Ban: अभिषेक की इस यूएसपी ने निकाली शाहीन एंड कंपनी की हवा, बांग्लादेशी कोच के लिए बना बड़ा चैलेंज

Asia Cup 2024: टूर्नामेंट के छोटे ही सफर में अभिषेक सभी बल्लेबाजों से महफिल लूटते हुए आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. और भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले बांग्लादेशी बॉलर दहशत में हैं. वजह है अभिषेक की यूएसपी यानी यूनिक सेलिंग प्वाइंट्स

Ind vs Ban: अभिषेक की इस यूएसपी ने निकाली शाहीन एंड कंपनी की हवा, बांग्लादेशी कोच के लिए बना बड़ा चैलेंज
Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा एशिया कप का सबसे बड़ा आकर्षण बने हुए हैं
  • यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने चार मैचों में 173 रन बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है
  • अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट टूर्नामेंट में 208.43 है जो उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग करता है
  • उनकी बल्लेबाजी खासतौर पर पावर-प्ले में बेहद प्रभावशाली रही है जहां उनका स्ट्राइक रेट 216.29 है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Abhishek Sharma vs Bangladesh: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप (Asia Cup 2025) में करीब आधा सफर तय हो गया है. यूं तो अभी तक कई बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन सच यही है कि टीम इंडिया के तूफानी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma's thundering batting) एक तरफ और बाकी बल्लेबाज एक तरफ. कम से कम टूर्नामेंट के छोटे से सफर में स्टारडम लूटने के मामले में तो यह बात पूरी तरह लागू होती है. यह तो साफ ही है कि अभिषेक शर्मा अभी तक (बांग्लादेश मैच से पहले तक) 4 मैचों में 173 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ स्कोररों में पहले नंबर पर हैं. वह छक्कों के मामले में भी सबसे ऊपर (12) चल रहे हैं, लेकिन इससे अलग अभिषेक की एक यूएसपी है, जिसने शाहिन एंड कंपनी सहित तमाम धुरंधर बॉलरों की हवा निकाल दी है. और बांग्लादेश के खिलाफ मैच (Ind vs Ban) से पहले उसके कोचिंग स्टॉफ सहित बॉलरों के बीच चर्चा बनी हुई है.

काट निकाल पाएगा बांग्लादेश कोच सिमंस?

मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश के कोच फिल सिमंस बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे कि भारत को कोई भी टीम मात दे सकती है, लेकिन ऐसा तभी हो सकता है, जब वह अभिषेक की यूएसी (यूनीक सेलिंग प्वाइंट्स या खास बात) की काट निकाल पाएंगे. और यह है उनका तूफानी स्ट्राइक-रेट, जो फिलहाल 208.43 का है. इस स्ट्राइक-रेट को छूने वाले अभिषेक इकलौते बल्लेबाज हैं. इस मामले में उनके बाद दूसरा नंबर मोहम्मद नबी (17.142) का है. लेकिन मुस्तिफजुर रहमान के लिए एक बड़ी चिंता और है

इस तूफानी पावर के क्या कहने !

इस तूफानी स्ट्राइक का रिश्ता अभिषेक के पावर-प्ले से जुड़ा है. मतलब शुरुआती छह ओवरों से, बोले तो 36 गेंदों से, जब तीस गज के घेरे के बाहर सिर्फ 2 फील्डर होते हैं. इस दौरान अभिषेक ने अभी तक 61 गेंदों पर ही 216.29 के स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं. यह भी अभिषेक की यूएसपी का एक हिस्सा है कि वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी का सुनामी अंदाज पावर-प्ले में ही दिखाते हैं. अब देखते हैं कि मैच की पूर्व संध्या पर बड़ी-बड़ी बातें बोल रहे बांग्लादेशी कोच सिमंस अभिषेक के तूफान को कैसे रोक पाते है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com