India vs Australia 1st T20I: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में शुक्रवार को शुरू हुए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप के पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराकर अपने अभियान का बेहतरीन आगाज किया. भारत से जीत के लिए मिले 133 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने ठीक शुरुआत की और उसकी ओपनर एलिसा हीले और बेथ मूनी ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े. एक समय एलिसा हीले के 51 रन से कंगारू टीम मजबूत दिखाई पड़ रही थी, लेकिन भारतीय टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट भी गंवाए रखा. पर असल तस्वीर बदली पूनम यादव ने, जिनके हाथ से हैट्रिक तब फिसल गई, जब विकेटकीपर तानिया ने उनकी गेंद पर कैच छोड़ दिया. पूनम यादव ने कोटे के 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया टीम को एकदम मैच से बाहर कर दिया. शिखा पांडे ने भी पूनम का अच्छा साथ दिया और 3 विकेट चटकाए. पूनम ने कंगारुओं की ऐसी कमर तोड़ी कि मेजबान टीम उबर ही नहीं सकी और 19.5 ओवरों में 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इससे पहले भारत ने दीप्ति शर्मा के नाबाद 49 रन से 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 132 रन बनाए. ओपनर शफाली वर्मा ने 29 और जेमिमा रॉड्रिगुएज ने 26 रन का अहम योगदान दिया. पूनम यादव को वीमेन ऑफ द मैच चुना गया.
19.5 दूसरा रन चुराने की कोशिश में मेगनस स्कट रन आउट हो गईं..और इसी के साथ ही टी20 विश्व कप में भारतीय महिलाओं ने दावेदार ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराकर अपने अभियान का आगाज किया
19.2 शिखा पांडे की फुलटॉस...गार्डनर ने उड़ाने की कोशिश की..टॉप ऐज. और शिखा के ही हाथों लपकी गईं..
आखिरी ओवर में कंगारू टीम को जीत के लिए बनाने हैं 21 रन..शिखा पांडे हैं बॉलर...पहली गेंद तो खाली निकल गई...मतलब 5 पर 21
18.4 मोली स्ट्रैन रन आउट हो गई हैं..और भारत की जीत के आसारों को और बढ़ा गईं...
पूनम यादव का जादू चल गया..पंजे से चूक गईं...लेकिन 4 विकेट चटकाकर वीमेन ऑफ द मैच का दावा ठोक दिया है...ऑस्ट्रेलिया को यहां से बनाने हैं 12 गेंदों पर 27 रन..
16.3 शिखा पांडेय की स्लोअर वन..और कंगारू बल्लेबाज जाल में फंस गईं...पेसर पर आगे कीपिंग कर रहीं तानिया भाटिया ने गिल्लियां बिखेरने में गलती नहीं की..
छक्का खा गईं राजेश्वरी गायकवाड़...यहां से ऑस्ट्रेलिया को बनाने हैं 24 गेंदों पर 33 रन.....एक ओवर पूनम का बाकी है..
और यह लिया पूनम यादव ने..अपना चौथा विकेट इस लेग स्पिनर ने चटकाया...जोनासेन स्वीप करने की कोशिश में विकेट के पीछे कैच दे बैठीं..
11.5 एकदम टप्पे पर गेंद..किनारा भी लिया...पर विकेटकीपर तानिया के हाथों से फिसल गया कैच..हैट्रिक से चूक गईं पूनम..पर भारत की गाड़ी एकदम पटरी पर..
लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाकर हड़कंप मचा दिया है ऑस्ट्रेलियाई खेमे में पूनम यादव ने
पहले ओवर में धुलाई हुई थी अरुंधित की...दूसरे ओवर में वापसी करते हुए दिए सिर्फ 4 रन
9.5 छक्का खाने के बाद पूनम यादव को बड़ा विकेट मिला अगली गेंद पर...टप्पा मिला..हीले की ड्राइव की कोशिश..बल्ला घूम गया..और गेंद चली गई पूनम की ही तरफ...लपकने में चूकी नहीं पूनम...
और 10वां ओवर लेकर आयी हैं पूनम यादव..24 साल की हैं..लेग ब्रेक करती हैं....
8.3 मेग लेनिंग ने राजेश्वरी के खिलाफ किया कदमों का इस्तेमाल...पर गेंद ने लिया बल्ले का बाहरी किनारा और विकेटकीपर तानिया के हाथ में....
हीले ने तो अरुंधिति की पहले ही ओवर में तीन चौके जड़कर हवा निकाल दी...प्रयोग रास नहीं आए अरुंधिति को ..15 रन दे बैठीं
अरुंधती रेड्डी आयी हैं 8वां ओवर लेकर..पिछला ओवर फेंका था गायकवाड़ ने...
5.4 मूनी की शिखा पांडे के खिलाफ जगह बनाकर स्कवॉयर ड्राइव खेलने की कोशिश, लेकिन गेंद हवा में ..और थोड़ा चलते हुए गायकवाड़ ने प्वाइंट पर आसान कैच ले लिया...
अच्छा परखा दीप्ति शर्मा ने...बाल-बाल बची भीं मूनी...इस ओवर में सिर्फ 2 ही रन दिए दीप्ति ने..
हीले ने दो चौके जड़ डाले गायकवाड को...और इस दूसरे ओवर में कंगारू बल्लेबाजों ने बटोर लिए 12 रन
लेफ्टआर्म राजेश्वरी गायकवाड़ आयी हैं दूसरे छोर से...
भारतीय पारी का पहला ओवर..और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इस ओवर में 5 रन बनाए...भारत को लगातार विकेट लेने पर फोकस करना होगा..
ऑस्ट्रेलिया की दोनों ओपनर हीले और मूनी क्रीज पर हैं..भारत के लिए पहला ओवर लेकर आयी हैं दीप्ति शर्मा
आखिरी कुछ ओवरों में लंबे शॉट नहीं खेल सकीं भारतीय लड़कियां..आखिरी ओवर में 7 रन आए..और भारत कोटे के 20 ओवरों में 4 विकेट पर बना सका 132 रन......चलिए ब्रेक के बाद मिलते हैं.
A pulsating start to the #T20WorldCup
- T20 World Cup (@T20WorldCup) February 21, 2020
Shafali Verma got India off to a blistering start before Jess Jonassen pulled them back. Jemimah Rodrigues and Deepti Sharma helped India recover, and Australia need 133 to win.
Who's ahead at this stage?#AUSvIND pic.twitter.com/6esj9zLiZE
सिर्फ छह रन बना आ सके इस ओवर में ..स्कट का अनुभव भारी पड़ रहा..और ऐसा लग रहा है कि भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह ग्राउंड भी बड़ा नजर आ रहा है...
ये दोनों चौके स्वीप करके लेफ्टी दीप्ति शर्मा ने जड़े..थोड़ी देर से तेजी पकड़ी है...ओवर में आए 15 रन ...नई बल्लेबाज दाएं हाथ की कृष्णामूर्ति हैं..भारत का स्कोर है 4 पर 100 रन
डिलिसा किमिंस की गेंद पर रॉड्रिगुएज एलबीडब्ल्यू हो गईं...रिव्यू का भी फायदा नहीं मिला..रन बनाए 26
15वां ओवर फेंका राउंड द विकेट..और थोड़ा सहम गईं भारतीय बल्लेबाज..इस ओवर में आए सिर्फ 6 रन
दीप्ति और रॉड्रिगुएज ने इस ओवर में सात रन निकाल...बाहर से ड्रिंक्स के साथ खिलाड़ी आकर मैसेज दे गई हैं..मैसेज आप समझ सकते हैं
13वें ओवर में सिर्फ छह रन बनाए हैं...विकेट हैं भारत के हाथ में अच्छे-खासे...ऐसे में अब इन दोनों बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने होंगे.
इस ओवर में भारत ने 6 रन बनाए...लेकिन इतने से काम नहीं चलेगा..और रन गति को बढ़ाना होगा दीप्ति व रॉड्रिगुज को
इस ओवर में भारत ने 6 रन बनाए...लेकिन इतने से काम नहीं चलेगा..और रन गति को बढ़ाना होगा दीप्ति व रॉड्रिगुज को
10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट खोकर 63 रन. जेमिमा 11 और दीप्ति 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
शट ने फेंका नौवां ओवर. इसमें छह रन बने. जेमिमा 7 और दीप्ति 5 रन पर हैं.
भारतीय टीम के 50 रन 7.5 ओवर में पूरे हुए. आठ ओवर के बाद स्कोर 51/3.जेमिमा और दीप्ति शर्मा हैं क्रीज पर.
भारत को तीसरा झटका, कप्तान हरमनप्रीत बना पाई केवल 2 रन, उन्हें जोनासेन की गेंद पर एलिसा हिली ने स्टंप किया. जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी भारतीय टीम
पारी के छठे ओवर में पैरी की गेंद पर अम्पायर ने जेमिमा रोड्रिग्ज को एलबीडब्ल्यू दिया था लेकिन रिव्यू लेकर वे बचने में सफल रहीं. हालांकि इसी ओवर में शैफाली (29) आउट हो गईं. उन्हें पैरी की गेंद पर सदरलैंड ने कैच किया. शैफाली ने केवल 15 गेंदों का सामना किया और अपनी 29 रन की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.
नई बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज, 5 ओवर के बाद स्कोर 42/1. शैफाली 29 और जेमिमा 1 रन पर.
भारतीय टीम को पहला झटका, स्मृति मंधाना 10 रन बनाकर आउट..जेस जोनासेन ने एलबीडब्ल्यू किया..
चौथा ओवर..शट की पहली दो गेंद पर चौका जड़ा. ओवर की चौथी गेंद को भी बाउंड्री के बाहर भेज दिया. ओवर में 16 रन बने. भारत का स्कोर 40/0.
तीसरा ओवर..स्टर्नो को 16 साल की शैफाली ने कवर के ऊपर से लगाया चौका. वे यही नहीं रुकी और पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ दिया. भारत के लिए एक और अच्छा ओवर, 13 रन बने. स्कोर 24/0.शैफाली 13 और स्मृति 10 रन पर.
दूसरा ओवर...एलिसे पेरी की दूसरी गेंद पर स्मृति मंधाना का कैच स्टर्नो से छूटा. ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर स्मृति मंधाना ने चौके जड़े. भारत के लिए अच्छा ओवर. 9 रन बने. स्कोर 11/0. मंधाना 9 और शैफाली 1 रन पर.
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर मॉली स्टर्नो ने फेंका, इसमें दो रन बने. एक ओवर के बाद भारत 2/0. दोनों बल्लेबाजों ने एक-एक रन बनाया था.
भारतीय महिला टीम की बैटिंग शुरू हो गई है. शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी क्रीज पर है.
सिडनी के स्नोग्राउंड मैदान का विकेट अच्छा है. यह ड्राई है और इसमें रनों से भरपूर मैच देखने को मिल सकता है. टॉस के बाद भारत की कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, हम पहले बॉलिंग करना चाहते थे लेकिन टॉस की उछाल पर किसी का नियंत्रण नहीं होता. भारतीय टीम इस मैच में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के कांबिनेशन के साथ उतरी है.
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़.
ऑस्ट्रेलिया: मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हिली, बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर, एलिसे पेरी, राशेल हेंस, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिंस, मॉली स्टर्नो और मेगन शुल्ट.
Australia have won the toss and chosen to bowl at the Sydney Showground!
- T20 World Cup (@T20WorldCup) February 21, 2020
Good decision? #AUSvIND | #T20WorldCup pic.twitter.com/3A5Ngbxy6X
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला शुरू होने में कुछ ही वक्त बाकी है. ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को हराने के लिए हरमनप्रीत की टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा.
Who are you backing?
- T20 World Cup (@T20WorldCup) February 21, 2020
1) #CmonAussie
2) #TeamIndia#AUSvIND | #T20WorldCup pic.twitter.com/7hfEN04Rn2