Allan Border Statement on Virat Kohli: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान विराट कोहली के बल्ले पर अंकुश लगाने में उनकी टीम की असमर्थता पर निराशा जताते हुए कहा कि इससे मेजबान को पांच मैचों की सीरीज गंवानी पड़ सकती है. पिछले डेढ साल में एक भी टेस्ट शतक नहीं लगा सके कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में फॉर्म में वापसी करते हुए नाबाद 100 रन बनाने में सफल रहे. बता दें, भारत ने पहला टेस्ट 295 रन से जीता है और टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.
बॉर्डर ने 'सेन रेडियो' से कहा,"जिस तरह से उन्होंने कोहली को शतक बनाने दिया, मैं बहुत निराश हूं. हम नहीं चाहते कि पूरी सीरीज में वह (कोहली) इस तरह आत्मविश्वास के साथ खेले."
बॉर्डर ने कप्तान पैट कमिंस की रणनीति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में जूझते नजर आए कोहली को उन्होंने फॉर्म मे लौटने का मौका दिया. पूर्व सलामी बल्लेबाजी मैथ्यू हेडन ने भी कमिंस की आलोचना की.
हेडन ने चैनल 7 से कहा,"विराट कोहली को उसकी पारी की शुरूआत में ही आउट करना चाहिये था. फील्ड प्लेसमेंट ऐसे थे कि उसने आसानी से रन बनाये जबकि वह इससे पहले दबाव में था."
उन्होंने कहा कि शॉर्ट गेंद डालने में भी आस्ट्रेलिया ने देर की. उन्होंने कहा,"जायसवाल शॉर्ट गेंद नहीं खेल पा रहा था. शायद पैट कमिंस को ऐसी गेंदों का प्रयोग पहले करना चाहिये था. पहली पारी में खराब प्रदर्शन से भारतीय टीम दबाव में थी लेकिन अब वह खुलकर खेल रही है."
बता दें, पर्थ में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम की नजरें अब एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट पर हैं. पिंक गेंद से होने वाले इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ दो दिनों का एक अभ्यास मैच खेलेगी.
अभ्यास मैच 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा. यह अभ्यास मैच पिंक बॉल से होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए अभ्यास का मौका देगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 06 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच होना है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: Marco Jansen : मार्को जानसेन ने 41 गेंद में 7 विकेट लेकर वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया, 120 सालों में पहली बार हुआ ऐसा
यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: दिल्ली ने रचा इतिहास, टी20 इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं