विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2023

"झूमे जो पठान", शाहरुख खान के हुक स्टेप को कॉपी करते दिखे विराट कोहली और रविंद्र जडेजा, Video Viral

Pathaan Fever IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें दोनों खिलाड़ी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की नई फिल्म 'पठान' के  "झूमे जो पठान" गाने के हुक स्टेप (Jhoome Jo Pathaan dance move) को कॉपी करते नजर आ रहे हैं.

"झूमे जो पठान", शाहरुख खान के हुक स्टेप को कॉपी करते दिखे विराट कोहली और रविंद्र जडेजा, Video Viral
Pathaan Fever IND vs AUS: शाहरुख के हुक स्टेप को कॉपी करते दिखे कोहली और जडेजा

Pathaan Fever IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें दोनों खिलाड़ी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की नई फिल्म 'पठान' के  "झूमे जो पठान" गाने के हुक स्टेप (Jhoome Jo Pathaan dance move) को कॉपी करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर फैन्स कोहली औऱ जडेजा के डांस स्टेप को देखकर इसे "झूमे जो पठान" गाने का हुक स्टेप बता रहे हैं. वीडियो में कोहली बिल्कुल उसी अंदाज में पैरों और हाथों को हिलाने की कोशिश कर रहे हैं जैसा कि इस गाने में किंग खान अपनी हिरोइन दीपिका पादुकोण के साथ करते दिखते हैं. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वहीं, टेस्ट मैच में  कोहली अपने बल्ले से कोई कमाल नहीं कर पाए थे. यही नहीं कोहली ने स्लिप में कैच भी छोड़े. विराट ने पहली पारी में के दौरान 12 रन की पारी खेली थी तो वहीं फील्डिंग के दौरान उनके स्टीव स्मिथ का कैच भी छूटा था. 

नागपुर टेस्ट मैच में में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हरा दिया. भारत की जीत में स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाजी की, जिसके दम पर दोनों पारियों में कंगारू बल्लेबाजों का दम निकल गया. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 177 रन पर आउट हुआ तो वहीं दूसरी पारी में केवल 91 रन पर लुढ़क गया. रविंद्र जडेजा को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

अब सीरीज का अगला मैच 17 फरवरी को दिल्ली में खेला जाने वाला है. सीरीज में भारत 1-0 से ऑस्ट्रेलिया से आगे हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "महेश पीथिया तो इन्हें चूना लगा गया", जीत में अश्विन के पंजा जड़ने पर फैंस ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया
* भारत ने WTC Final के लिए बढ़ाया जीत प्रतिशत, जानें किसकी बची उम्मीदें, कौन हुआ होड़ से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: