विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2019

Ind vs Aus: विराट कोहली, ईशांत शर्मा और हार्दिक पंड्या ने भारत आर्मी के साथ किया डांस, देखें VIDEO

विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया (Team India) ने नए साल पर देश को बड़ी खुशी मनाने का मौका दिया है.

Ind vs Aus: विराट कोहली, ईशांत शर्मा और हार्दिक पंड्या ने भारत आर्मी के साथ किया डांस, देखें VIDEO
भारत आर्मी के सदस्‍यों के साथ डांस करते हुए टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली
सिडनी:

विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया (Team India) ने नए साल पर देश को बड़ी खुशी मनाने का मौका दिया है. भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Team) को उसके मैदान पर टेस्‍ट सीरीज में 2-1 से हराकर इतिहास रचा है. टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को उसके मैदान पर पहली बार टेस्‍ट सीरीज में पटखनी दी है. गौरतलब है कि भारत के अलावा एशिया की कोई भी टीम ऑस्‍ट्रेलिया को उसके मैदान में हराने के कारनामे को अंजाम नहीं दे पाई है. इस बड़ी उपलब्धि पर पूरे देश के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी भी जश्‍न के मूड में हैं. भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली और कुछ अन्‍य खिलाड़ि‍यों ने सिडनी में भारत आर्मी के साथ जीत का जश्‍न डांस करके मनाया. गौरतलब है कि भारत आर्मी, भारतीय टीम के प्रशंसकों का एक समूह है जो विदेश में होने वाले मैचों के दौरान टीम का उत्‍साहवर्धन करता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से पोस्‍ट किए गए वीडियो में भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली को सिडनी टेस्‍ट के बाद 'मेरे देश की धरती' गीत पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में हरफनमौला हार्दिक पंड्या भी पूरी मस्‍ती के साथ डांस कर रहे हैं.

Ind Vs Aus: इतिहास रचकर इमोशनल हुए कोहली, ऐसे किया ट्रॉफी को Kiss, देखें जश्न का VIDEO

गौरतलब है कि चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज में भारत ने एडिलेड और मेलबर्न टेस्‍ट में जीत हासिल की जबकि ऑस्‍ट्रेलिया ने पर्थ में हुए दूसरे टेस्‍ट में जीत हासिल की थी. सिडनी में हुए चौथे टेस्‍ट में भी भारतीय टीम मजबूत स्थिति में थी. ऐसा लग रहा था कि टीम यह टेस्‍ट जीतकर सीरीज पर 3-1 से कब्‍जा जमाएगा, लेकिन पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण पूरी तरह धुल गया और मैच ड्रॉ समाप्‍त हुआ. ऑस्‍ट्रेलिया को उसके देश में हराकर टेस्‍ट सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा, 'सबसे पहले मैं यह कहना चाहता हूं कि मुझे इस टीम का हिस्सा होने पर कभी इतना अधिक गर्व नहीं हुआ जितना अभी इस समय हो रहा है. हमने पिछले 12 महीने के दौरान एक संस्कृति विकसित की. हमारे बदलाव की शुरुआत यहीं पर हुई थी, जहां मैंने पहली बार कप्तान पद संभाला था.मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि चार साल बाद हम यहां जीतने में सफल रहे. विराट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले कि एक ही लाइन में कहूं तो मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. '

वीडियो: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली यह बोले

विराट कोहली ने कहा, 'मुझे इस टीम की अगुवाई करने में फख्र महसूस होता है. यह मेरे लिए बड़ा सम्मान और बहुत ही खास बात है. यह मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है. जब हमने वर्ल्‍डकप जीता था, तो मैं एक युवा और टीम में नया खिलाड़ी था. उस समय मैंने बाकी दूसरे खिलाड़ियों को भावुक होते हुए देखा था. भारतीय कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली यह 2-1 से जीत भारतीय टीम को एक अलग ही पहचान देगी. हमने जो कुछ भी हासिल किया, उस पर हमें बहुत ही ज्यादा गर्व है.'

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: