विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2018

IND vs AUS U-19 WC: पृथ्वी शॉ ने खेली कप्तानी पारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 329 का लक्ष्य

भारत ने बे ओवल ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाए हैं.

IND vs AUS U-19 WC: पृथ्वी शॉ ने खेली कप्तानी पारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 329 का लक्ष्य
फाइल फोटो
बे ओवल (न्यूजीलैंड): न्यूजीलैंड में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप में आज भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से खेल रहा है. भारत ने बे ओवल ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 328 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से तीन अर्दधशक लगे. कप्तान पृथ्वी शॉ (94), मनोज कालरा (86) और शुभम गिल (63) ने शानदार पारियां खेलकर भारत को इस स्कोर तक पहुंचाया. पृथ्वी शॉ ने कप्तानी पारी खेली, उन्होंने इस पारी में 100 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और दो छक्के लगाए. भारतीय टीम ने इन 328 रन बनाने के लिए 7 विकेट भी गंवाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेवियर बार्टलेट, विल सुदरलैंड और जैक एडवर्डस ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

यह भी  पढ़ें: U19 वर्ल्‍डकप और इसमें भारत के प्रदर्शन के बारे में आप कितना जानते हैं, इन सवालों का जवाब देकर परखें...

भारत की तरफ से ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान पृथ्वी और मोनज कालरा ने संभाली. पृथ्वी और कालरा ने टीम को ठोस शुरुआत दी, जिसकी बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने मजबूत स्कोर खड़ा किया. 29वें ओवर में छक्का लगाने के बाद वो आउट हो गए. पृथ्वी के आउट होने के बाद शुभम गिल ने मोर्चा संभाला. शुभम गिल ने पारी को संभालते हुए 63 रनों की पारी खेली. आखिर में जाकर हालांकि कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया लेकिन सबने छोटी पारी में बड़े शॉट खेलकर टीम के स्कोर को यहां तक पहुंचाने में मदद की.  

VIDEO:  हैरिस शील्ड में पृथ्वी शॉ ने बनाए 546 रन
भारतीय टीम अब तक तीन बार अंडर-19 का खिताब जीत चुकी है. आखिरी बार भारतीय टीम 2014 में चैम्पियन बनी थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com