
ऑस्ट्रेलिया (India tour of Australia, 2018-19) के खिलाफ पर्थ में दूसरे टेस्ट (AUS vs IND, 2nd Test) में हार से दुखी पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने चयन में हुई ब्लंडरों से नाराजगी जताई है. एक दिन पहले ही महान सनी ने विराट कोहली (Virat Kohli) को जमकर लताड़ लगाते हुए कहा था कि यह पर्थ में टीम इंडिया ही थी, जिसने पहले स्लेजिंग-वॉर की शुरुआत की थी. और अब एक दिन बाद ही गावस्कर ने रवि शास्त्री और विराट कोहली के लिए चेतावनी जारी कर दी है.
"Legend Sunil Gavaskar after 2nd Test Defeat" - He Slammed Coach Ravi Shastri & Virat Kohli n said 'Selection Blunders Commited by Team Management & are Going On. It has Cost to the Indian Team. Play with Right Combi.asAustralia did. KL Rahul sent to Play Ranji as I earlyTweeted pic.twitter.com/iQGzCB3ajS
— k kumar rao (@kkrao3107K) December 18, 2018
भारत की पर्थ टेस्ट में 146 रन से करारी हार हुई थी. और यह टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गया है. इसके बाद भारत की टीम सेलेक्शन को लेकर कड़ी आलोचना हुई जो अभी तक जारी है. जहां भारत चार पेसरों के साथ उतरा, तो मेजबान टीम विशेषज्ञ ऑफी नॉथन लॉयन को खिलाया. और मैन ऑफ द मैच लॉथन ने आठ विकेट चटकाकर बड़ा अंतर पैदा किया. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इतना होने पर भी विराट कोहली को इस बात का एहसास नहीं है. और वह सार्वजनिक तौर पर कह रहे हैं कि चार पेसरों के साथ उतरने का उनका निर्णय सही था. लेकिन गावस्कर चयन को लेकर बहुत ज्यादा नाराज हैं.
Series level at 1-1. Off to Melbourne next #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/fP41utwpML
— BCCI (@BCCI) December 18, 2018
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test: इन पांच 'सबसे बड़े कारणों' की वजह से भारत पर्थ में दूसरे टेस्ट में डूब गया
गावस्कर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरा से से हम टीम चयन में ब्लंडर देख रहे हैं. यह सब टीम हित की कीमत पर हुआ है क्योंकि इनके चलते भारत की उन मैचों में हार हुई, जिन्हें टीम जीत सकती थी. गावस्कर ने कहा कि मैनेजमेंट को संयोजन की ओर देखने की जरूरत है. अगर इस बाबत सुधार होता है, तो भारत अगले दोनों मैच जीत सकता है. गावस्कर ने कहा कि अगर बिना डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बिना खेल रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत नहीं जीतता है, तो चयनकर्ताओं को सोचने की जरूरत है कि क्या उन्हें इस संयोजन (विराट, रवि शास्त्री और सपोर्टिंग स्टॉफ) से फायदा हो रहा है.
No one can hide if India loses its Test series against Australia. Not even Virat Kohli or Ravi Shastri, according to cricket legend Sunil Gavaskar.
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 19, 2018
MORE: https://t.co/s2FnZDbxcs pic.twitter.com/CC6buQDkgM
गावस्कर ने सवाल उठाते हुए और तंज कसते हुए कहा कि किसने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 19 खिलाड़ी भेजने का फैसला किया. यहां से अगला सवाल यह है कि तीन और खिलाड़ी क्यों नहीं? बीसीसीआई अमीर संस्था है और वह 40 लोगों को ऑस्ट्रेलिया भेजने का खर्च उठा सकता है. सनी बोले कि मेरा मानना है कि भारतीय कैप और ब्लेजर की अहमियत को और ज्यादा बढ़ाए जाने की जरूरत है. मुझे लगता है कि चयन समिति ने अपनी जिम्मेदारी को सही ढंग से नहीं निभाया.
VIDEO: जानिए कि विराट ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले क्या कहा था.
गावस्कर ने साफ कहा कि अगर भारत सीरीज नहीं जीतता है, तो कोच, कप्तान और सपोर्ट स्टॉफ की भूमिका की समीक्षा होनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं