विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2024

India Tour of Australia: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल की घोषणा, पर्थ में खेला जाएगा टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला

India Tour of Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर के बीच पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा.

India Tour of Australia: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल की घोषणा, पर्थ में खेला जाएगा टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला
India vs Australia 2024-25 Test series:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

India vs Australia 2024-25 Test series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसके शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है. मेजबान कंगारू टीम भारतीय टीम का पर्थ की बाउंस भरी पिच पर पहले टेस्ट से स्वागत करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया 1991-92 के बाद पहली बार पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में आमने-सामने होंगे. यह ऐतिहासिक सीरीज, मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का एक अभिन्न हिस्सा बनने के लिए तैयार है.

India vs Australia Test series:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 

पहला टेस्ट- 22 से 26 नवंबर, पर्थ 
दूसरा टेस्ट- 6 से 10 दिसंबर, एडिलेड
तीसरा टेस्ट- 14 से 18 दिसंबर, ब्रिसबेन; गाबा
चौथा टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट- 3 से 7 जनवरी, सिडनी 

5 मैचों की होगी टेस्ट सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट मैच भी खेला जाएगा. पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर के बीच पर्थ की बाउंस भी पिच पर खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच एडिलेड में 6 से 10 दिसबंर के बीच होगा, जो डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. वहीं, तीसरा टेस्ट गाबा में, जबकि चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा और सिडनी में नए साल पर 3 से 7 जनवरी के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज का क्रिकेट फैन्स भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यक्रम प्रमुख पीटर रोच ने कहा कि पर्थ को पहले टेस्ट की मेजबानी का अधिकार देने के पीछे सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक इसका दोनों देशों के दर्शकों के लिए अनुकूल प्रसारण क्षेत्र का होना है.

उन्होंने कहा,‘‘हमारी राष्ट्रीय टीम की स्पष्ट सलाह है कि टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत उन स्थानों पर की जानी चाहिए जहां वे अधिक सहज हों तथा पर्थ और ब्रिस्बेन इस तरह के स्थान हैं जहां उन्हें अधिक फायदा मिल सकता है.''

इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को घोषणा की थी की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली यह श्रृंखला पांच टेस्ट मैच की होगी. यह 1991-92 के बाद पहला अवसर होगा जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जाएगी.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला पर बोलते हुए, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, “बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने के लिए अपने समर्पण पर दृढ़ है, एक ऐसा फॉर्मेट जिसे हम सर्वोच्च सम्मान में रखते हैं."

उन्होंने कहा, “बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को पांच टेस्ट मैचों तक बढ़ाने में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हमारा चल रहा सहयोग टेस्ट क्रिकेट के महत्व को बढ़ावा देने और बढ़ाने के लिए हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है."

ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली धमाल, T20 क्रिकेट में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

ये भी पढ़ें- Shikhar Dhawan: "पिच अच्छा लग रहा था लेकिन...", शिखर धवन ने मैच के टर्निंग पॉइंट को लेकर गिना दी ये बड़ी गलती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: