
भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया था. यह मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ और ऐसे में भारतीय टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की. भारत ने नागपुर में हुए सीरीज के पहले और दिल्ली में हुए सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज की थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में स्टीव स्मिथ की अगुवाई में वापसी करते हुए 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था. ऐसे में अहमदाबाद टेस्ट का नतीजा, भारत के लिए सीरीज जीत लाया.
यह भी पढ़ें
Zara Hatke Zara Bachke BO Collection Day 3: क्या पहले वीकेंड में बजट के जितनी कमाई करेगी 'जरा हटके जरा बचके'? 3rd डे कमाए इतने!!
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 2: पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग के बाद जरा हटके जरा बचके का बढ़ा दूसरे दिन का आंकड़ा
UP सरकार गांव-गांव में खेल सुविधाएं मुहैया करा रही : योगी आदित्यनाथ
वहीं अहमदाबाद टेस्ट के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में कुछ फैंस स्टेडियम में मोहम्मद शमी के लिए जय श्रीराम के नारे लगा रहा थे. वहीं अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेस में इस मामले को लेकर रिएक्शन दिया है.
अहमदाबाद टेस्ट के बाद हुई प्रेस कांफ्रेस में जब रोहित शर्मा ने इस मामले को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. रोहित शर्मा ने कहा,"मुझे बिलकुल भी जानकारी नहीं कि शमी के लिए जय श्रीराम के नारे लगे . मैंने इसे पहली बार ही सुना है. मुझे नहीं पता कि वहां क्या हुआ है.'
बता दें, भारतीय टीम बॉर्ड-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज लगातार चार बार जीतने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम कभी ऐसा नहीं कर पाई थी. भारतीय टीम साल 2016-2017 सीजन से लगातार चार बार यह सीरीज अपने नाम कर चुकी है.
इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा, जबकि 19 मार्च को दूसरा और 22 मार्च को तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi