विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2025

IND vs AUS: "उनकी आखिरी सीरीज..." ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पैट कमिंस ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

Pat Cummins on Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि यह दुखद होगा कि अगर 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी विराट कोहली की आखिरी टेस्ट सीरीज होगी.

IND vs AUS: "उनकी आखिरी सीरीज..." ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पैट कमिंस ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
Pat Cummins: पैट कमिंस ने विराट कोहली के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान

Pat Cummins statement on Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि यह दुखद होगा कि अगर 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी विराट कोहली की आखिरी टेस्ट सीरीज होगी. बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांच मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच जीतने के साथ ही फाइनल का टिकट हासिल किया है और अह उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होना है.

विराट कोहली मौजूदा दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. विराट कोहली ने 5 मैचों की 9 पारियों में 23.75 की औसत और 47.97 की स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाए हैं. अगर सीरीज में पर्थ मैच में उनके बल्ले से आए शतक को हटा दें तो, कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. भारत को सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है और ऐसे में कोहली आलोचकों के निशाने पर है.

सिडनी टेस्ट के बाद पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन विराट कोहली को लेकर कहा,"यह हमेशा एक अद्भुत प्रतियोगिता रही है. केवल रन बनाने के अलावा, वह खेल में थोड़ा थियेटर लाते हैं जो कभी-कभी अच्छा होता है और कभी-कभी यह आपको विपक्षी के रूप में परेशान कर सकता है, जो मुझे यकीन है कि यह उनकी योजनाओं का हिस्सा है."

पैट कमिंस ने कहा,"वास्तव में उसके साथ खेलने में मज़ा आया. आप जानते हैं, वह पिछले एक दशक से स्टार बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. आप जानते हैं, अगर आपको उनका विकेट मिल जाता है, तो यह गेम जीतने में काफी मदद करता है, हां, अगर यह उनकी आखिरी सीरीज है तो यह दुखद होगा."

पैट कमिंस ने इस दौरान स्वीकार किया कि सीरीज के आखिरी दिन जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी से उन्हें फायदा मिला. उन्होंने कहा,"हर बार जब भी उसने गेंदबाजी की , अपना प्रभाव छोड़कर महत्वपूर्ण विकेट लिए. इसमें कोई शक नहीं कि उसके नहीं खेलने से हमें फायदा मिला."

उन्होंने इसे भारतीय टीम का आंतरिक मसला बताया लेकिन इस पर हैरानी जताई कि रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म के कारण खुद को आखिरी टेस्ट से बाहर रखा. उन्होंने कहा,"जब कप्तान नहीं खेलता है तो हैरानी होती है. अश्विन के संन्यास के समय भी हमें हैरानी हुई लेकिन हमें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता."

कमिंस ने कहा,"आप बस यह देखते हैं कि आपको किस अंतिम एकादश का सामना करना है." उन्होंने भारत के खिलाफ मिली जीत को बहुत बड़ा बताया चूंकि पिछली दो बार वे भारत से घरेलू सीरीज हार चुके हैं.

उन्होंने कहा,"यह बहुत बड़ी जीत है. आस्ट्रेलिया में यह बहुत बड़ी सीरीज है. पूरी सीरीज उतार चढाव वाली रही लिहाजा 3-1 से जीतकर अच्छा लग रहा है. सोने पे सुहागा यह है कि हम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में हैं."

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "उनके पास बहुत..." ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद इन भारतीय खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "रोहित शर्मा या विराट कोहली को कौन..." भारत की हार पर योगराज सिंह के बयान ने मचाई खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com