
Manjreker on Gambhir: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिसने भी हेड कोच गौतम गंभीर का रूप देखा, उसे बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई. वही तेवर, बातचीत का ठीक वैसा ही अंदाज, जिसके लिए वह जाने जाते हैं, रिकी पोंटिंग के वार पर पलटवार और रोहित और विराट का बचाव. उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस उतनी ही "गंभीर" निकली, जिसकी सभी उम्मीद कर रहे थे, लेकिन पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को गंभीर का यह अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. और उन्होंने तो बीसीसीआई (BCCI) से आगे गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में न भेजने तक की अपील कर डाली.
मांजरेकर ने बीसीसीआई को टैग करते हुए लिखा, "अभी-अभी गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी. बीसीसीआई के लिए उन्हें इस ड्यूटी से दूर रखना बुद्धिमानी भरा हो सकता है. कृपया उन्हें पर्दे के पीछे ही काम करने दें.उनके पास सही आचरण नहीं है और न ही मीडिया से बातचीत करने के लिए शब्द ही हैं. मीडिया का सामना करने के लिए रोहित और अगरकर खासे बेहतर शख्स हैं."
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में 3-0 की ऐतिहासिक हार के बाद सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करने के बारे में एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए गंभीर ने कहा, "इससे मेरे और किसी और के जीवन में क्या फर्क पड़ता है? जब मैंने यह नौकरी संभाली, तो मैंने हमेशा सोचा था कि यह एक बहुत ही कठिन काम होने वाला है और साथ ही एक बहुत ही प्रतिष्ठित काम भी. ईमानदारी से, मुझे नहीं लगता कि मैं दबाव महसूस कर रहा हूं क्योंकि मेरा काम पूरी तरह से ईमानदार होना है. नतीजे कभी हमारे पक्ष में होते हैं और कभी नहीं. इसलिए हमें अब अगली सीरीज पर फोकस करना है."
Just watched Gambhir in the press conference.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) November 11, 2024
May be wise for @BCCI to keep him away from such duties, let him work behind the scenes. He does not have the right demeanour nor the words when interacting with them. Rohit & Agarkar, much better guys to front up for the media.
फैंस भी इस घटना पर जमकर मजे ले रह हैं. इनकी तरह बाकियों को भी इंतजार है कि गौतम इस पर क्या रिएक्ट करते हैं
Waiting for Gambhir to quote this tweet.
— Aditya Saha (@Adityakrsaha) November 11, 2024
इक्का-दुक्का समर्थन भी मिल रहा है मांजरेकर को, लेकिन ज्यादातर तो खिंचाई ही कर रहे हैं
He is not fit for anything, Be it Politicis or Coaching.
— Gss🇮🇳 (@Gss_Views) November 11, 2024
Arrogant, stuborn & bad mouth.
युवा और फैंस एक एक बड़े वर्ग को तो गंभीर की साफगोई बहुत ही पसंद आती है
He is blunt. That is fine.
— Cricket Vibes_Arjav (@IamArjav) November 11, 2024
यह फैन मांजरेकर से तार्किक होने की कोशिश कर रहा है
I have a question when you say rohit was much better.. Do you agree with the statement "chalta hai" "Allowed hai"... That's not really good thing to say either to be honest. But chalo ye desh me sab chalta hai then Gambhir speaking nonsense should chalta hai I guess
— Archer (@poserarcher) November 11, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं