इंदौर टेस्ट को लेकर काफी विवाद हुआ था.
नई दिल्ली: भारत (India National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है. नागपुर, दिल्ली और इंदौर टेस्ट सिर्फ तीन दिन में ही समाप्त हुए थे और तीनों मैचों की पिच को लेकर सवाल उठे थे. आईसीसी ने इंदौर की पिच को खराब की श्रेणी में रखा था, साथ ही 3 डिमेरिट अंक भी दिए थे. ऐसे में अहमदाबाद की पिच कैसी रहेगी, सभी की निगाहें इसी पर लगी होंगी. दूसरी तरफ भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी है कि वो सीरीज का आखिरी मुकाबला अपने नाम करें. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट की तरफ से पिच क्यूरेटर को क्या निर्देश दिए जाते हैं, इसको लेकर भी सवाल बना हुआ है.
माना जा रहा है कि गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन अपनी प्रतिष्ठा को जोखिम में नहीं डालेगा और चौथे टेस्ट के लिए वह "सामान्य ट्रैक" तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. गुजरात क्रिकेट संघ के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा,''हमें भारतीय टीम प्रबंधन से कोई निर्देश नहीं मिला है और हमारे स्थानीय क्यूरेटर सामान्य ट्रैक तैयार कर रहे हैं जैसा कि हमने पूरे सत्र में हमेशा किया है.''
रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने आगे कहा,"दरअसल, यहां जनवरी में आखिरी रणजी मैच में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 500 प्लस (508) का स्कोर बनाया था और गुजरात ने पारी की हार के बावजूद दोनों पारियों में 200 प्लस का स्कोर बनाया था. इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा."
उन्होंने आगे कहा कि जाहिर है, पिछले कुछ दिनों में बीसीसीआई की मैदान और पिच समिति स्थानीय क्यूरेटर को निर्देश देती है. लेकिन, निश्चित रूप से, हमारी तरफ से हमारा प्रयास एक अच्छी टेस्ट मैच पिच तैयार करना है.
बता दें, साल 2021 में अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैच खेले गए थे, और दोनों ही मुकाबले दो दिनों में समाप्त हो गए थे. भारतीय टीम ने दोनों मुकाबले अपने नाम किए थे.
SPECIAL STORIES:
मैडम तुसाद म्युजियम में विराट के पुतले को किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi