
टीम इंडिया के जारी ऑस्ट्रेलिया दौरे में अभी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की अभी एक पारी और बाकी है, लेकिन इस बल्लेबाज ने सिडनी (Sydney Cricket Ground, Sydney) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट (AUS vs IND, 4th Test) के पहले दिन (मैच रिपोर्ट) के खेल की समाप्ति के बाद ही पूरी दुनिया में अपना कद ऊंचा कर लिया. वास्तव में इसमें कोई दो राय नहीं कि यह दौरा चेतेश्वर पुजारा के लिए याद किया जाएगा. सीरीज में अभी तक चार टेस्टों में बनाए गए उनके तीन शतकों के लिए. और इन तीन शतकों के साथ ही पुजारा ने वह कर डाला, जो सीरीज में सिर्फ वह कर सके हैं. और इस टेस्ट के बाद भी उनकी इस उपलब्धि को दूर-दूर तक कोई भी दूसरा बल्लेबाज चैलेंज देता दिखाई नहीं ही पड़ रहा. वास्तव में टीम इंडिया (Team India) के पिछले कुछ विदेशी दौरों में विराट और सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) का ही बल्ला बोलता रहा है, लेकिन इस बार पुजारा का बल्ला ऐसा बोला कि विराट भी छिप गए. और तीन खास बातें पुजारा की ऐसी रहीं, जिनका मुकाबला विराट कोहली भी नहीं कर सके.
That brings an end to Day 1 of the 4th and final Test.#TeamIndia will be a happy side as they go to stumps with 303/4 on board and rock solid Pujara on the crease.
— BCCI (@BCCI) January 3, 2019
Updates - https://t.co/hdocWC4GEH #AUSvIND pic.twitter.com/1VWRpToVYg
पर्थ को छोड़कर पुजारा ने दौरे के सभी टेस्ट मैचों में शतक जड़ा. मेलबर्न में रिकी पॉन्टिंग की धीमी बल्लेबाजी के आरोप पर करारा जवाब देते हुए सिडनी में पुजारा ने पचास से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए करियर का 18वां शतक जड़ा. और इसी के साथ ही पुजारा ने कई रिकॉर्ड अपन झोली में जमा किए. लेकिन इनमें से कुछ खास बातें रहीं. और दौरे की समाप्ति के बाद भी ये बातें दोनों ही टीमों में सिर्फ पुजारा के नाम के साथ ही जुड़ी रहेंगी.
यह भी पढ़ें: Cricket Poll: विराट कोहली को लोगों ने माना वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर
आपको बता दें कि पुजारा ने अभी तक दौरे में 1135 गेंदों का सामना किया है. मतलब यह भारतीय क्रिकेट की दूसरी वॉल के नाम से मशहूर करीब 189 ओवर बल्लेबाजी कर चुके हैं. जबकि उनके बाद दोनों ही टीमों में मिलाकर कोई दूसरा बल्लेबाज एक हजार गेंद भी नहीं खेल सका है. पुजारा के बाद इस बाबत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भारतीय कप्तान विराट हैं, जिन्होंने अभी तक 684 गेंदें खेली हैं.
Cheteshwar Pujara brings up his third Test of the series in style with a boundary!
— ICC (@ICC) January 3, 2019
Follow the #AUsvIND action live https://t.co/c2fCH8UcMc pic.twitter.com/Or2o9btub1
साफ है कि अगर दूसरी पारी में पुजारा को बैटिंग का मौका मिला, तो यह आंकड़ा और ऊपर जाएगा, तो वहीं यह साफ है कि इस दौरे में किसी दूसरे बल्लेबाज के हिस्से में तो हजार गेंदें अब आने से रहीं. और कुछ यही बात पुजारा के औसत के बारे में कहा जा सकती है. कोई भी बल्लेबाज पुजारा के औसत के आस-पास भी नहीं है. और लगता भी नहीं कि कोई आस-पास पहुंच भी पाएगा.
VIDEO: एडिलेड टेस्ट में जीत के बाद विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में
अभी तक दोनों टीमों पुजारा 76.33 के औसत के साथ टॉप पर हैं, जबकि कोहली (40.35) और ट्रेविस हेड (36.16) तीसरे नंबर पर हैं. और हां पुजारा अभी तक 458 रन बना चुके हैं. यहां भी पुजारा के लिए दूर-दूर तक चुनौती नहीं है. और यह साफ बताता है कि इस दौरे में कैसे पुजारा का एकछत्र राज रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं