विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2023

Ind vs Aus: जितेश शर्मा के पावरफुल शॉट से अंपायर फील्डर बनने पर हुए मजबूर, बड़ा शुक्र रहा ईश्वर का

Jitesh Sharma: जितेश शर्मा ने चौथे टी20 में दिखाया कि भारत को एक और धमाकेदार बल्लेबाज मिल गया है

Ind vs Aus:  जितेश शर्मा के पावरफुल शॉट से अंपायर फील्डर बनने पर हुए मजबूर, बड़ा शुक्र रहा ईश्वर का
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रायपुर में चौथे टी2- मुकाबले में पंजाब के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के प्रचंड शॉटों ने फैंस का दिल मोह लिया. इस विकेटकीपर ने सिर्फ 19 गेंदों पर तीन  छक्कों और एक चौके से 35 रन बनाए. और उनके छक्के कुछ ऐसे रहे कि फैंस को धोनी के शुरुआती दिनों की याद आ गई. लेकिन इन छक्कों के बीच जितेश (Jitesh's dangerous Shot) ने ऐसा खतरनाक शॉट जड़ा कि अंपायर अनंत पदमनाभन फील्डर बन गए!! वास्तव में वह अगर फील्डर नहीं बनते, तो क्या होता यह सहज  ही समझा जा सकता है. 

जानें आशीष नेहरा ने प्रसिद्ध कृष्णा को क्या अहम सलाह दी

दरअसल जितेश ने ग्रीन के फेंके पारी के 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्कवॉयर लेग पर छक्का जड़ा. अगली ऊंची फुलटॉस गेंद पर जितेश ने इतना कराना शॉट जड़ा कि यह ग्रीन के हाथों से लगता हुआ सीधे अंपायर पदमनाभन की ओर गया. और यह शॉट इतना तेज था कि पदमनाभन ने खुद को बचाने के लिए फील्डर बनकर गेंद को लपकने की कोशिश की. शॉट तेज था और गेंद उनसे भी छिटक गई. जाहिर है कि अंपायर गेंद को नहीं लपक सकता, लेकिन अगर अनंत पदमनाभन ऐसा नहीं करते, तो गेंद उनके शरीर या चेहरे पर लग सकती थी और वह बुरी तरह घायल हो सकते थे.वैसे शॉट इतना प्रचंड था कि ही पदमनाभन गेंद ही लपक गए और न ही खुद को बचा ही सके. गेंद उनके शरीर पर जोर से जा टकराई. बहरहाल, बाद में अंपायर कैच लपकने का प्रयास करने के लिए माफी भी मांगते दिखाई पड़े

आप बस अंपायर का चेहरा देखिए

कैच तो अंपायर नहीं ही लपक सके, गेंद भी शरीर पर जोर से जा टकराई, शुक्र है ईश्वर का कि गंभीर चोट नहीं आई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com