विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2024

IND vs AFG T20I: रोहित वापसी के लिए तैयार, कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम, ऐलान आज

AFG vs IND T20I: फैंस का पूरा ध्यान रविवार को घोषित होने जा रही भारतीय टीम पर हो चला है. फैंस ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया है कि कौन-कौन से खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे

IND vs AFG T20I: रोहित वापसी के लिए तैयार, कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम, ऐलान आज
IND vs AFG T20I:
नई दिल्ली:

अगले कुछ दिन बाद ही अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज (AFG vs IND T20I) के लिए भारतीय टीम का ऐलान रविवार को किया जाएगा. अफगानिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान शनिवार को कर दिया. जाहिर है कि अब फैंस का पूरा ध्यान रविवार को घोषित होने जा रही भारतीय टीम पर हो चला है. फैंस ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया है कि कौन-कौन से खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. वैसे आपको बता दें कि ज्यादातर खिलाड़ी इस टीम में वही होने जा रहे, जो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे. भारतीय संभावित टी20 टीम इस प्रकार है:

यह भी पढ़ें:  बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, सिर्फ 12 साल की उम्र में किया रणजी ट्रॉफी में आगाज, जानें कौन है इस मामले में अव्वल

कभी जूते खरीदने के लिए भी नहीं थे पैसे, अब इतने करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं जसप्रीत बुमराह

अच्छी खबर यह है कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज के जरिए वापसी के लिए तैयार हैं, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) को आराम दिया जा सकता है. वैसे रोहित की वापसी इस बात का भी संकेत है कि बीसीसीआई ने उन्हें विश्व कप की कप्तानी करने के लिए राजी कर लिया है. कुल मिलाकर BCCI इस सीरीज में जून में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए युवा ब्रिगेड को भी ज्यादा मौका देने जा रहा है. रविवार को घोषित होने जा रही भारतीय संभावित टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिगंटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: