विज्ञापन
4 hours ago

India U19 vs Pakistan U19 Final, Highlights: भारत के पाकिस्तान ने 191 रन से हराकर अंडर 19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया. भारत को पाकिस्तान ने 348 रन का टारगेट दिय़ा था. लेकिन भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे, भारत की पूरी टीम 156 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 26 रन बनाए, तो वहीं, दीपेश देवेंद्रन ने 36 रन की पारी खेली, वैभव के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अली रजा ने 4  विकेट लिए. वहीं, निकब शफीक, मोहम्मद सैयाम और हुजैफ़ा अहसान ने 2-2 विकेट लिए. . (SCORECARD)

Latest and Breaking News on NDTV

भारत को मिला 348 रन का टारगेट, भारत 191 रन से हारा

इससे पहले भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन बनाए, पाकिस्तान की ओर से समीर मिन्हास ने 172 रन बनाए तो वहीं, अहमद हुसैन 56 रन की पारी खेली, इसके अलावा उस्मान खान ने 35 रन की पारी खेली, इसेक दूसरी ओर, भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने तीन विकेट लिए. इसके अलावा खिलन पटेल और हेनिल पटेल के खाते में दो-दो विकेट आया. कनिष्क चौहान एक विकेट मिला.

Latest and Breaking News on NDTV

भारत प्लेइंग इलेवन 
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, किशन कुमार सिंह

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन
समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (सी), हमजा जहूर (डब्ल्यू), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, मोहम्मद शायान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम

 ACC Mens U19 Asia Cup 2025 Final: India Vs Pakistan, Straight from (ICC Academy Ground, Dubai)

IND U19 vs PAK U19 Final: 191 रन से हारा भारत, पाकिस्तान की धमाकेदार जीत

भारत की पारी 156 रन पर आउट हो गई. भारत को 348 रन का टारगेट मिला था, भारतीय बल्लेबाज के फ्लॉप शो भारत की हार का कारण बना है. वैभव सूर्यवंशी केवल 26 रन ही बना सके. वहीं, दीपेश देवेंद्रन ने 36 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजों ने भी कमाल की गेंदबाजी की,  अली रजा ने 4 विकेट लिए. वहीं, निकब शफीक, मोहम्मद सैयाम और हुजैफ़ा अहसान ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, समीर मिन्हास ने 172 रन की पारी खेलकर मैच का पासा ही पलट दिया. 

पाकिस्तान अंडर 19 - 347/8(50)

भारत अंडर 19 - 156(26.2)

191 रन से हारा भारत

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: भारत 156 पर ऑलआउट

भारतीय पारी 156 पर सिमट गई. दीपेश देवेंद्रन 36 रन बनाकर अली रजा की गेंद पर कैच कर लिए गए. पाकिस्तान ने भारत को 191 रन से हरा दिया है. 

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: भारत का स्कोर 150 के पार

भारत की आखिरी जोड़ी किशन कुमार सिंह और दीपेश देवेंद्रन मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों को परेशान कर रही है. दोनों के बीच अबतक 36 रन की पार्टनरशिप हो गई है. 

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: भारत हार के कगार पर

भारतीय टीम हार के कगार पर हैं, भारत की आखिरी जोड़ी क्रीज पर है. पाकिस्तानी टीम जीत के लिए जश्न की तैयारी कर रही है.

भारत 140/9 (25.2 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: भारत के 9 विकेट गिरे

अब औपचारिकता बची हुई है. भारत के 8 विकेट गिर गए हैं, पाकिस्तान के लिए आजका दिन शानदार रहा. पहले समीर मिन्हास ने 172 रन की पारी खेली तो वहीं, गेंदबाज अली रजा ने वैभव को सस्ते में आउट कर भारत की उम्मीद को करारा झटका दिया है. 

भारत 120/9 (23.2 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: भारत को लगा आठवां झटका

खिलन पटेल आउट, भारत को आठवां झटका लगा है. भारतीय टीम अब हार के कगार पर है. खिलन पटेल ने 19 रन की पारी खेली. हेनिल पटेल और दीपेश देवेंद्रन क्रीज पर मौजूद हैं. 


भारत 115/8 (22.1 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: खिलन पटेल और हेनिल पटेल क्रीज पर

खिलन पटेल और हेनिल पटेल क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों संभल कर भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. दोनों के बीच 20 रन की पार्टनरशिप हुई है. 

भारत 114/1 (21.0 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: खिलन पटेल दिखा रहे हैं हिम्मत, पारी का दूसरा छक्का लगाया

खिलन पटेल अकेले हिम्मत दिखा रहे हैं लेकिन ऐसा लग लग रहा है कि भारतीय पारी पूरी तरह से टूट गई है. टीम इंडिया बैकफुट पर है. खिलन पटेल  ने अबतक 19 गेंद पर 19 रन बनाए हैं, खिलन का साथ इस समय क्रीज पर हेनिल पटेल दे रहे हैं. 

भारत 112/7 (20.1 ओवर) 

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score:अली रजा की शानदार गेंदबाजी

पाकिस्तान की ओर से समीर मिन्हास ने 172 रन की पारी खेली तो वहीं, अब पाकिस्तानी गेंदबाज अली रजा  ने बेहतरीन गेंदबाजी कर भारतीय खिलाड़ियों को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है. अली रजा ने तीन विकेट लिए हैं. 

भारत 103/7 (19 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: भारत को सातवां झटका

16.5- कनिष्क चौहान 9 रन बनाकर आउट हुए, कनिष्क चौहान के रूप में भारत को सातवां झटका लगा.अली रज़ा की गेंद पर चौहान फ़रहान यूसफ़ के द्वारा लपके गए. अब क्रीज पर  खिलन पटेल और हेनिल पटेल मौजूद हैं. 

भारत 101/7 (18 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: लड़खड़ाई भारतीय पारी, कनिष्क चौहान और हेनिल पटेल क्रीज पर

कनिष्क चौहान और हेनिल पटेल क्रीज पर मौजूद हैं, लेकिन यहां से भारत के लिए मैच बचाना मुश्किल लग रहा है. वैभव के आउट होते ही भारतीय पारी लड़ख़ड़ा गई है. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मैच को अपना बना लिया है, पाकिस्तानी खेमा अभी से ही जश्न मनाने के मूड में हैं. 

भारत 94/6 (16.4 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: कनिष्क चौहान और हेनिल पटेल पर नजर

भारत के 6 विकेट पर  91 रन है, कनिष्क चौहान और हेनिल पटेल क्रीज पर मौजूद हैं, लेकिन यहां से भारत के लिए मैच बचाना मुश्किल नजर आ रहा है. यहां से भारत को चमत्कार की उम्मीद है. 

भारत 91/6 (14.2 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: भारत को छठा झटका

अभिज्ञान कुंडू  भी 13 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. भारत के लिए एक ओर तगड़ा झटका है. अभिज्ञान को अब्दुल सुभान ने कैच आउट करके भारत को तगड़ा झटका दिया है. भारत के लिए अब हार दिख रही है. 

भारत 82/6 (12.3 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: वैभव को आया पाक गेंदबाज अली राजा पर गुस्सा

 वैभव और अली राजा के बीच हुई बहस- देखें Video

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score:अभिज्ञान कुंडू ने खोले हाथ

 6s- नकाब शफीक की गेंद पर अभिज्ञान कुंडू ने छक्का लगाकर टीम पर से दबाव कम करने की कोशिश की है लेकिन अभी लंबा सफर तय करना है .भारत के पांच बल्लेबाज पवेलियन पहुंच चुके हैं. 

भारत 75/5 (11.2 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: 11 ओवर में 69/5

11 ओवर के बाद भारत ने 69 रन बनाए हैं. लेकिन 5 विकेट गिर गए हैं. इस समय क्रीज पर अभिज्ञान कुंडू और कनिष्क चौहान मौजूद हैं.  दोनों से एक बड़ी पारी की उम्मीद है. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारत पर दबाव बनाया हुआ है. 


भारत 69/5 (11 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: भारत के पांच विकेट गिरे

भारत के पांच विकेट गिर गए हैं. वेदांत त्रिवेदी 9 रन बनाकर आउट हुए. अब क्रीज पर अभिज्ञान कुंडू और कनिष्क चौहान मौजूद हैं.  भारत के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट रहे हैं. भारत के लिए टारगेट पर पहुंचना है तो किसी एक बल्लेबाज को बड़ी पारी खेलनी होगी. 

भारत 68/5 (9.4 ओवर), टारगेट 348 रन

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score:अभिज्ञान कुंडू और वेदांत त्रिवेदी से उम्मीद

अब सारी उम्मीद अभिज्ञान कुंडू और वेदांत त्रिवेदी पर है. अभिज्ञान कुंडू  ने मेलिशया के खिलाफ दोहरा शतक ठोका था. ऐसे में आज क्या अभिज्ञान कुंडू एक यागदार पारी खेल पाएंगे. यह देखना दिलचस्प होगा. 

भारत 68/4 (8.3 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: भारत को लगा चौथा झटका

विहान मल्होत्रा 7 रन बनाकर बोल्ड हो गए हैं, एक और तगड़ा झटका भारत को लगा है. विहान को अब्दुल सुभान ने बोल्ड करके पवेलियन भेजा है. भारत अब मुश्किल में हैं. 

भारत 59/4 (7 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी से उम्मीद

वैभव ने अपनी 10 गेंदों की पारी में 26 रन बनाए,  जिसमें एक चौका और3 छक्के शामिल थे. अब क्रीज पर विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी मौजूद हैं. दोनों से एक बेहतरीन पारी की उम्मीद है, पाकिस्तानी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास चरम पर है. 

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: क्या से क्या हो गया, वैभव सूर्यवंशी का नहीं चला बल्ला

वैभव सूर्यवंशी ने 260 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे, लेकिन दुर्भाग्य से आज बड़ी पारी नहीं खेल पाए, अबतक आयुष म्हात्रे (2), आरोन जॉर्ज (16) और वैभव सूर्यवंशी  10 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पाकिस्तानी गेंदबाज अली राजा दो विकेट लेने में सफल रहे हैं. मोहम्मद सैयाम के खाते में एक विकेट आए हैं. 

भारत 56/3 (5.1 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: जॉर्ज के बाद वैभव लौटे पवेलियन

भारत को तगड़ा झटका लगा है. आरोन जॉर्ज के बाद अब वैभव सूर्यवंशी भी आउट हो चुके हैं.  अली रजा ने वैभव के तूफान को रोक दिया है, वैभव 26 रन बनाकर आउट हुए, भारत को वैभव के रूप में तीसरा झटका लगा है. 

भारत 50/3 (4.3 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: वैभव और जॉर्ज क्रीज पर

वैभव के अलावा जॉर्ज भी धुआंधार अंदाज में नजर आ रहे हैं. जॉर्ज  के बल्ले से भी अबतक 4 चौके निकल गए हैं. जॉर्ज  ने भी प्रभावित किया है. पाकिस्तानी गेंदबाजों का हाल बेहाल है, 

भारत 49/1 (3.5 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score:वैभव सूर्यवंशी से उम्मीद

वैभव सूर्यवंशी जब तक क्रीज पर है, तब तक फैन्स का खूब मनोरंजन होगा. वैभव के बल्ले से अबतक तीन छक्के निकले हैं. हालांकि आयुष म्हात्रे ने निराश किया है, कैप्टन आयुष म्हात्रे 2 रन बनाकर आउट हुए हैं. अब वैभव का साथ देने के लिए आरोन जॉर्ज मौजूद हैं. 

भारत 45/1 (3.3 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score:भारत को पहला झटका

आयुष म्हात्रे दो रन बनाने के बाद आउट हो गए हैं. भारत को तगड़ा झटका लगा है. अली रज़ा  की गेंद पर म्हात्रे पवेलियन लौटे हैं फ़रहान यूसफ़  ने उनका कैच लिया है. अब क्रीज पर आरोन जॉर्ज और वैभव मौजूद हैं, 

भारत 32/1 (2.2 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: वैभव सूर्यवंशी का भौकाल

वैभव सूर्यवंशी ने आते ही अपने इरादे बता दिए हैं, दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 32 रन है. सूर्यवंशी 8 गेंद पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. वैभव ने अबतक तीन छक्के लगाए हैं 

भारत 32/0 (2.1 ओवर) 

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: वैभव सूर्यवंशी का छूटा कैच

वैभव सूर्यवंशी का कैच छूटा है, एक बार फिर वैभव बाल-बाल बचे हैं. पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए वैभव एक चुनौती बनकर खड़े हैं. 

भारत 31/0 (1.5 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: वैभव बाल-बाल बचे

तेजी से रन लेने की कोशिश में वैभव सूर्यवंशी रन आउट होने से बच गए हैं. वैसे, भारत के लिए अच्छी बात है कि 1 ओवर में भारत ने 21 रन बटोरे हैं. वैभव और आयुष म्हात्रे क्रीज पर मौजूद हैं. 


भारत 21/0 (1.0 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है.

भारत ने टारगेट का पीछा करना शुरू कर दिया है, भारत के वैभव सूर्यवंशी ने पहले ही गेंद से खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी की है. वैभव ने पहली ही गेंद पर छक्का उड़ाया है. वैभव ने 5 गेंद पर 18 रन बनाए हैं .

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: पाकिस्तान के 347 रन, भारत को मिला 348 रन का टारगेट

पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन बनाए हैं. भारत को पाकिस्तान ने 348 रन का टारगेट दिया है. पाकिस्तान की ओर से समीर मिन्हास ने 172 रन की पारी खेली, एक समय पाकिस्तान 400 के करीब पहुंच रहा था लेकिन 302 रन पर मिन्हास के आउट होते ही पाकिस्तानी बल्लेबाजी धड़ाम हो गई  और आखिरी में 50 ओवर में 347 ही बना पाई. भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने तीन विकेट लिए. इसके अलावा खिलन पटेल और  हेनिल पटेल के खाते में दो-दो विकेट आया. कनिष्क चौहान एक विकेट लेने में सफल रहे

पाकिस्तान 347/8 (50 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: 49 ओवर में पाकिस्तान 335/8

49 ओवर में पाकिस्तान ने 335/8 पर बना लिए हैं. आखिरी के 10 ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की है. 

पाकिस्तान 335/8 (49 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: दो ओवर का खेल शेष, भारतीय गेंदबाजों ने धावा बोला

48 ओवर में पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 330 रन बनाए हैं, एक समय पाकिस्तान 400 के स्कोर तक पहुंच रहा था लेकिन 302 रन पर समीर के आउट होते ही पाकिस्तानी बल्लेबाज एक के बाद पवेलियन लौट गए हैं. भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की है. 

पाकिस्तान 330/8 (48.2 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: पाकिस्तान के 8 विकेट गिरे

भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की है. अब पाकिस्तान के 8 विकेट गिर गए हैं, एक समय पाकिस्तान 4 विकेट पर 302 रन थे लेकिन अब पाकिस्तान के 8 विकेट 327 रन पर गिर गए हैं. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की है. अब क्रीज पर मोहम्मद सैयाम और नकाब शफीक मौजूद हैं. 

पाकिस्तान 329/8 (47.2 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: पाकिस्तान को 7वां विकेट

समीर मिन्हास के आउट होने के बाद पाकिस्तान के बाकी बल्लेबाज तू-चल मैं आया के तर्ज पर पवेलियन लौट रहे हैं. अबतक पाकिस्तान के 7 विकेट गिर गए हैं. फ़रहान यूसफ़ को दीपेश देवेंद्रन ने पवेलियन भेजा है तो वहीं मोहम्मद शयान को हेनिल पटेल ने आउट कर पाकिस्तान को सातवां झटका दिया है. देखते-देखते पाकिस्तान के 4 विकेट गिर गए हैं. 

पाकिस्तान 319/7 (45.1 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: पाकिस्तान के 5 विकेट गिरे

पाकिस्तान के 5 विकेट गिर गए हैं . हुजैफा अहसन बिना रन बनाए पवेलियन लौटे हैं. हुजैफा अहसन बिना रन बनाए आउट हुए. .अब क्रीज पर फरहान यूसुफ मौजूद  और मोहम्मद शयान मौजूद हैं

पाकिस्तान 316/5 (44.2 ओवर)

IND U19 vs PAK U19 Final LIVE Score: आउट ! समीर मिन्हास 172 रन पर आउट

आखिरकार भारत को बड़ी सफलता मिली है, धमाकेदार शतकीय पारी खेलने वाले समीर मिन्हास 172 रन बनाकर आउट हुए हैं. दीपेश देवेन्द्रन की गेंद पर कनिष्क चौहान ने उनका कैच लपका है. मिन्सार के रूप में पाकिस्तान को  चौथा झटका लगा.  मिन्हास ने अपनी 172 रन की पारी में 17 चौके और 9 छक्के लगाए हैं. मिन्हास ने 152 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका किया. अब क्रीज पर फरहान यूसुफ और हुजैफा अहसन, मौजूद हैं. 

पाकिस्तान 302/4 (42.5 ओवर)

समीर मिन्हास ! 105 गेंद पर 150 रन

कमाल कर दिया समीर मिन्हास ने, 105 गेंद पर 152 रन, 16 चौके और 7 छक्के लगा चुके हैं. पाकिस्तान के लिए नई उम्मीद बनकर सामने आए हैं समीर मिन्हास.

पाकिस्तान 286/3 (41.5 ओवर)

India vs Pakistan LIVE Score: कितना स्कोर बना पाएगा पाकिस्तान ?

पाकिस्तान ने अबतक 40 ओवर में 277 रन बना लिए हैं. 10 ओवर का खेल और है. यानी 60 गेंद और शेष है, समीर मिन्हास के साथ कप्तान फरहान यूसुफ क्रीज पर है. फरहान यूसुफ लगाकार सिंगल लेकर मिन्हास को स्ट्राइक पर ला रहे हैं. पाकिस्तान ने अपनी रणनीति बना ली है. इन ओवरों में समीर मिन्हास को ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजी के लिए मौका दिया जाएगा. बचे 60 गेंद पर पाकिस्तान 150 रन और बनाने की कोशिश करेगी. 

पाकिस्तान 278/3 (40.3 ओवर)

India vs Pakistan LIVE Score: आउट !अहमद हुसैन लौटे पवेलियन

आखिरकार अहमद हुसैन आउट हुए. भारत को इस विकेट की तलाश थी. अहमद 56 रन बनाकर खिलान पटेल की गेंद पर कैच आउट हुए हैं. आयुष म्हात्रे ने हुसैन का कैच लपका.

पाकिस्तान 260/3 (37.3 ओवर)

India vs Pakistan LIVE Score: अहमद हुसैन का पचासा

अहमद हुसैन ने 69 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, पाकिस्तान के 250 रन भी पूरे हो गए हैं. अहमद हुसैन  और समीर मिन्हास के बीच तीसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी हो गई है. 

पाकिस्तान 254/2 (37 ओवर)

India vs Pakistan LIVE Score: अहमद हुसैन भी अर्धशतक के करीब

अहमद हुसैन अब अर्धशतक के करीब हैं, समीर मिन्हास के साथ अबतक कुल 120 रन की साझेदारी हो गई है. पाकिस्तान अब बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है. 

पाकिस्तान 243/2 (36 ओवर)

India vs Pakistan LIVE Score: समीर मिन्हास को रोक पाना मुश्किल

समीर मिन्हास  को रोक पाना भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो रहा है. अबतक 7 छक्के और 13 चौके लगा चुके हैं. भारत के कप्तान के चेहरे पर टेंशन साफ दिख रहा है. यहां से पाकिस्तान 400 स्कोर तक जा सकता है. 


पाकिस्तान 240/2 (35 ओवर)

India vs Pakistan U19 Asia Cup Final LIVE: समीर मिन्हास ने रचा इतिहास

समीर मिन्हास एशिया कप अंडर 19 में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने


सबसे तेज शतक

वैभव सूर्यवंशी - 56 गेंद 

समीर मिन्हास - 71 गेंद 

अभिज्ञान कुंडू  - 80 गेंद 

फैसल शिनोजादा - 91 गेंद 

India vs Pakistan LIVE Score, U19 Asia Cup 2025 Final: पाकिस्तानी बल्लेबाजों का धूम धड़ाका

समीर मिन्हास और अहमद हुसैन के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की पार्टनरशिप हो गई है. अहमद हुसैन 38 और समीर मिन्हास 124 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

पाकिस्तान 225/2 (32 ओवर)

India vs Pakistan LIVE Score, U19 Asia Cup 2025 Final: समीर मिन्हास के 400 रन पूरे

पाकिस्तान के ओपनर समीर मिन्हास  ने 400 रन इस एशिया कप में बना लिए हैं, मिन्हास का यह अंडर 19 एशिया कप 2025 में दूसरा शतक है. मिन्हास की बल्लेबाजी ने भारतीय गेंदबाजों के होश उड़ा कर रख दिए हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट लेने की हर संभव कोशिश में हैं. 


पाकिस्तान 216/2 (31 ओवर)

India vs Pakistan LIVE Score, U19 Asia Cup 2025 Final: पाकिस्तान के 200 रन भी पूरे

30वें ओवर में पाकिस्तान के 200 रन पूरे हो गए हैं. समीर मिन्हास  अब हर गेंद पर धमाकेदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों के पास कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है. 

पाकिस्तान 206/2 (30 ओवर)

India vs Pakistan LIVE Score, U19 Asia Cup 2025 Final: समीर मिन्हास ने 71 गेंद पर ठोका तूफानी शतक

 समीर मिन्हास ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. 71 गेंद पर समीर के बल्ले से यह शतक निकला है. इस टूर्नामेंट में मिन्हास का दूसरा शतक है, वहीं,  समीर की ओर से लगाया गया 71 गेंद पर शतक अंडर 19 एशिया कप में किसी बल्लेबाज की ओर से लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है. 

पाकिस्तान 192/2 (28.5 ओवर)

समीर मिन्हास की धुआंधार बल्लेबाजी, आयुष म्हात्रे की गेंद पर छक्का

28वें ओवर की आखिरी गेंद , आयुष म्हात्रे  के खिलाफ समीर मिन्हास की तूफानी बल्लेबाज, आखिरी गेंद पर लंबा छक्का, अब समीर मिन्हास 97 रन पर पहुंच चुके हैं. 

पाकिस्तान 182/2 (28.0 )

India vs Pakistan LIVE Score, U19 Asia Cup 2025 Final: समीर मिन्हास शतक की ओर

समीर मिन्हास 90 रन पर पहुंच गए हैं. उनके साथ अहमद हुसैन हैं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हो गई है. मिन्हास की यह काफी अहम है. 

पाकिस्तान 174/2 (27 ओवर)

India vs Pakistan LIVE Score, U19 Asia Cup 2025 Final: समीर मिन्हास का विस्फोट

समीर मिन्हास रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. खिलान पटेल की गेंद पर आगे बढ़कर शानदार छक्का. अब अपने शतक से केवल 12 रन दूर हैं. 

पाकिस्तान 164/2 (24.5 ओवर)

India vs Pakistan LIVE Score, U19 Asia Cup 2025 Final: पाकिस्तान के 150 रन पूरे

अहमद हुसैन और समीर मिन्हास को जोड़ी मिलकर पारी को आगे बढ़ा रही है. दोनों के बीच अबतक कुल 30 रन की साझेदारी हो गई है. मिन्हास 79 और हुसैन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

पाकिस्तान 153/2 (23 ओवर)

India vs Pakistan LIVE Score, U19 Asia Cup 2025 Final: आयुष म्हात्रे खुद आए गेंदबाजी करने

भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे गेंदबाजी करने आए हैं. कप्तान के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं दिखा है. अब देखना है कि म्हात्रे की गेंद क्या कोई सफलता दिला सकती है. 

पाकिस्तान 142/2 (21.1 ओवर)

U19 vs Pakistan U19 LIVE: समीर मिन्हास को आउट करने की कोशिश जारी

समीर मिन्हास को आउट करने की हर संभव कोशिश की जा रही है लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज की किस्मत उसका बराबर साथ दे रही है. अबतक समीर मिन्हास 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. 


पाकिस्तान 139/2 (20 ओवर)

U19 vs Pakistan U19 LIVE: उस्मान खान आउट

खिलान पटेल ने उस्मान खान को हेनिल पटेल  के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया है. भारत के लिए राहत की बात है .उस्मान जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. उस्मान ने 45 गेंद पर 35 रन बनाए. लेकिन क्रीज पर समीर मिन्हास मौजूद हैं जो भारत के लिए इस समय सबसे बड़ा खतरा हैं. अब क्रीज पर उस्मान खान  के बाद अहमद हुसैन आए हैं. 


पाकिस्तान 126/1 (17.2 ओवर)

India U19 vs Pakistan U19 LIVE: पाकिस्तान के 100 रन भी पूरे

पाकिस्तान के 100 रन पूरे हो गए हैं. समीर मिन्हास और उस्मान खान के बीच 80 रन की पार्टनरशिप हो गई है. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. कप्तान के आयुष म्हात्रे के चेहरे पर चिंता साफ झलक रही है. 

पाकिस्तान 111/1 (15.2 ओवर)

India U19 vs Pakistan U19 LIVE: समीर मिन्हास का अर्धशतक

समीर मिन्हास धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. मिन्हास ने केवल 29 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. समीर मिन्हास  ने अर्धशतक जमाने के बाद बल्ले उठाकर और अपना सीना चौड़ा करने का इशारा करके जश्न मनाया है. मिन्हास  के सेलिब्रेशन ने खलबली मचा दी है. 

पाकिस्तान 102/1 (12.5 ओवर)

India U19 vs Pakistan U19 LIVE: समीर अर्धशतक की ओर

समीर मिन्हास, शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. 11वेें ओवर में 11 रन पाकिस्तान ने बटोर लिए हैं. दीपेश देवेन्द्रन के ओवर में समीर धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. 

पाकिस्तान 90/1 (11 ओवर)

India U19 vs Pakistan U19 LIVE: समीर मिन्हास को रोकने की कोशिश में भारतीय गेंदबाज

समीर मिन्हास अंडर 19 एशिया कप में 300 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. मिन्हास आज जमकर खेलने की कोशिश कर रहे हैं. यही कारण है कि अब भारतीय गेंदबाजों पर दबाव है. 


पाकिस्तान 76/1 (9.4 ओवर)

India U19 vs Pakistan U19 LIVE: समीर मिन्हास की शानदार बल्लेबाजी

पाकिस्तान के समीर मिन्हास की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिल रही है. समीर मिन्हास इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

पाकिस्तान 68/1 (9. ओवर)

India U19 vs Pakistan U19 LIVE: पाकिस्ताम के 50 रन पूरे

पाकिस्तान के 50 रन पूरे हए हैं. 7वें ओवर में पाकिस्तान ने 50 रन का आंकड़ा पार किया है. इस समय क्रीज पर उस्मान खान और समीर मिन्हास क्रीज पर मौजूद हैं. 

पाकिस्तान 53/1 (7.0 ओवर)

India U19 vs Pakistan U19 LIVE: 5 ओवर में 45 रन

पाकिस्तान ने 5 ओवर मे ं45 रन बना लिए हैं. उस्मान खान और समीर मिन्हास क्रीज पर हैं. पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने तेज अंदाज में बैटिंग की है लेकिन भारत ने एक विकेट लेकर उनके रन बनाने की गति को कम किया है. हेनिल पटेल अबतक एक विकेट लेने में सफल रहे हैं. 

पाकिस्तान 45/1 (5.3 ओवर)

India U19 vs Pakistan U19 LIVE: पाकिस्तान का गिरा पहला विकेट

हेनिल पटेल ने हमजा जहूर को आउट कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया है. आयुष म्हात्रे ने एक शानदार कैच लिया. हमजा को आउट करने के बाद हेनिल पटेल  का सेलिब्रेशन वायरल है. हेनिल ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया है. हमजा 18 रन बनाकर आउट हुए. 

पाकिस्तान 31/1 (3.3 ओवर)

India U19 vs Pakistan U19 LIVE: हमजा जहूर की शानदार बल्लेबाजी

 हमजा जहूर लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. चौके पर चौके उड़ा रहे हैं, भारतीय गेंदबाज अभी भी विकेट की तलाश में है. तीसरे ओवर में  हमजा जहूर ने एक चौका लगाया है. 

पाकिस्तान 21/0 (2.4 ओवर)

India U19 vs Pakistan U19 LIVE: पाकिस्तानी बल्लेबाज संभल कर खेलते हुए

हमजा जहूर और समीर मिन्हास संभल कर पारी का आगाज कर रहे हैं. अबतक 15 रन पाकिस्तान ने दो ओवर में बना लिए हैं. 


पाकिस्तान 15/0 (2.0 ओवर)

India U19 vs Pakistan U19 LIVE: मोहसिन नकवी की एंट्री बनी चर्चा का विषय

रिपोर्ट की मानें तो मोहसिन नकवी फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम पहुंच सकते हैं. ऐसे में एक बार फिर एशिया कप ट्रॉफी विवाद चर्चा में आ गया है. देखना दिलचस्प होगा कि यदि टीम इंडिया खिताब जीतती है तो क्या ट्रॉफी मोहसिन नकवी  के हाथों लेगी या नहीं.

India U19 vs Pakistan U19 LIVE: पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शूरू हो गई है. क्रीज पर ओपनर  हमजा जहूर और समीर मिन्हास क्रीज पर हैं. किशन कुमार सिंह ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. 

India U19 vs Pakistan U19 LIVE: क्या मोहसिन नकवी करेंगे इवेंट अटैंड ?

दुबई में अंडर 19 एशिया कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है.बता दें कि सीनयर

एशिया कप के फाइनल की बात करें वहां जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था तो क्या इस बार भी ट्रॉफी सेरेमनी के दौरान नकवी दिखेंगे, यह सवाल सामने है. देखना है कि क्या मैच के बाद नकवी ड्रामा देखने को मिलेगा या नहीं,

India U19 vs Pakistan U19 LIVE: दोनों टीमें मैदान पर, जल्द शुरू होगा मैच

दोनों टीमें मैदान पर है,राष्ट्रगान हो रहा है. कुछ ही समय में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

India U19 vs Pakistan U19 LIVE: पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (सी), हमजा जहूर (डब्ल्यू), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, मोहम्मद शायान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम

India U19 vs Pakistan U19 LIVE: भारतीय प्लेइंग इलेवन

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, किशन कुमार सिंह

India U19 vs Pakistan U19 LIVE: भारत ने जीता टॉस

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

India U19 vs Pakistan U19 LIVE: मौसम पर रहेगी नजर

सेमी-फ़ाइनल मैच बारिश की वजह से रुकने के बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच U19 एशिया कप फ़ाइनल से पहले सभी का ध्यान दुबई के मौसम पर होगा. Accuweather के अनुसार, बारिश की कोई संभावना नहीं है और फ़ाइनल के दौरान दिन  में धूप खिली रहेगी. 

IND VS PAK LIVE Score: 10 बजे होगा टॉस

10 बजे टॉस होना है, इस मैच को जीतकर भारतीय टीम 9वीं बार अंडर 19 एशिया कप का खिताब जीतने में सफल होगी. यह मैच वैभव के लिए बेहद ही खास होने वाला है. 

IND VS PAK LIVE Score: वैभव सूर्यवंशी रचेंगे इतिहास

वैभव सूर्यवंशी  के पास इतिहास रचने का मौका होगा. इस समय अंडर 19 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन पाकिस्‍तानी समीर मिन्हास के नाम है, मिन्हास ने अबतक 149.50 की औसत से 299 रन बनाए हैं. वहीं, वैभव सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर है , वैभव ने अबतक  176.69 के स्‍ट्राइक रेट के साथ 235 बनाए हैं. ऐसे में आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वैभव ने तूफानी शतकीय पारी खेली तो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. 

IND VS PAK LIVE Score: फाइनल के लिए नहीं कोई रिजर्व-डे!

अंडर 19 एशिया कप के फाइनस के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं है. अगर बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि दुबई के मौसम को देखते हुए अब भारत बनाम पाकिस्‍तान के बीच खेले जाने वाले फाइनल पर भी बारिश का संकट है. 

IND VS PAK LIVE Score: एशिया कप का खिताब पाकिस्तान ने कब-कब जीता है

पाकिस्तान 2012 में एक बार एशिया कप का चैंपियन रह चुका है और तब से वह दो बार (2013-14 और 2017) उपविजेता रहा है.

IND VS PAK LIVE Score: टूर्नामेंट में पाकिस्तान का ऐसा रहा है सफर

पाकिस्तानी टीम ने मलेशिया के विरुद्ध अपना पहला मैच 297 रन से जीता, जिसके बाद भारत के खिलाफ 90 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके बाद पाकिस्तान ने यूएई के विरुद्ध 70 रन से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया.

IND VS PAK LIVE Score: टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है भारतीय टीम

टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में यूएई के खिलाफ 234 रन से जीत हासिल की. इसके बाद पाकिस्तान को 90 रन से हराया. टीम इंडिया ने मलेशिया के विरुद्ध 315 रन से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा.

India vs Pakistan Final LIVE: वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी नजर

वैभव सूर्यवंशी

भारत के युवा दिग्गज वैभव सूर्यवंशी पर इस मैच में खास नजर रहेगी. पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ वैभव कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे.  वैभव सूर्यवंशी ने 4 मुकाबलों में 1 शतक की बदौलत 235 रन बना चुके हैं.  यूएई के खिलाफ पहले ही मैच में उन्‍होंने 171 रन ठोक दिए थे. 4 दिसंबर 2025 को पाकिस्तान के खिलाफ हुए ग्रुप मैच में, वैभव सस्ते में आउट हो गए थे, उन्होंने केवल 5 रन बनाए थे.  ऐसे में आज वैभव पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी खेलना चाहेंगे. 

India vs Pakistan LIVE Score: यहां देंखें दोनों टीमें

भारतीय टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन और एरोन जॉर्ज।

पाकिस्तानी टीम: फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान (उपकप्तान), अब्दुल सुभान, अहमद हुसैन, अली हसन बलूच, अली रजा, दानियाल अली खान, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, मोमिन कमर, मोहम्मद हुजैफा, मोहम्मद सय्याम, मोहम्मद शायान (विकेटकीपर), नकाब शफीक और समीर मिन्हास

India U19 vs Pakistan U19 LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. यह मुकाबला  भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा. फैंस इस ऐतिहासिक मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, टेन 3 और टेन 4 एसडी पर देख सकेंगे, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप पर उपलब्ध होगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com