
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को कहा कि आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट का स्तर इतना बढा दिया है कि अब भारत एक ही समय पर एक ही स्तर की दो से तीन राष्ट्रीय टीम उतार सकता है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट और इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर ईशा गुहा से बातचीत में कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट की मानसिकता बदलने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में आईपीएल की भूमिका की सराहना की.
दिनेश कार्तिक ने कहा,"आईपीएल ने हमारे सभी खिलाड़ियों में जीत की मानसिकता भरी है. पैसे और आर्थिक फायदों से बुनियादी ढांचा भी मजबूत हुआ है और जब ढांचा मजबूत होता है तो खेल का स्तर बेहतर होता ही है." उन्होंने कहा,"हम कह सकते हैं कि आईपीएल के आने के बाद से अब भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही समय पर दो से तीन टीमें उतार सकता है. भारत के पास प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का भंडार है."
कार्तिक, जो शुरुआत से ही आईपीएल का हिस्सा रहे हैं, ने यह भी साझा किया कि लीग ने भारतीय खिलाड़ियों पर किस तरह से प्रभाव डाला है. टूर्नामेंट के शुरुआती समय में महान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के अपने अनुभव को याद करते हुए उन्होंने कहा,"मेरे लिए, उस समय ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से खेला था उसकी पूरी विचारधारा एक बड़ा झटका थी. उन्हें ऐसा लगा जैसे हर खेल को जीतने के लिए भेड़ियों का एक झुंड है."
आईपीएल ने न केवल कार्तिक को दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाने का मौका दिया, बल्कि उन्हें उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए आत्मविश्वास विकसित करने में भी मदद की. उन्होंने कहा,"अपने पहले साल में, मुझे ग्लेन मैक्ग्रा के साथ करीब से समय बिताने और उनके साथ अभ्यास करने का मौका मिला. मैं उन्हें बेहतर तरीके से जान पाया और सहज हो गया, जिससे सर्वश्रेष्ठ के साथ प्रतिस्पर्धा करने के आत्मविश्वास और मानसिकता में मदद मिली."
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह शुरुआती मैचों से बाहर, यह वजह आई सामने
यह भी पढ़ें: "बाकी गेंदबाजों की तुलना में..." ग्लेन मैक्ग्रा ने जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर कही बड़ी बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं